Wednesday, September 4, 2013

PICS: आसाराम तो हो गए बेहाल: अब जरा देखिए उनके आश्रमों का हाल...

राजकोट। राजस्थान के जोधपुर स्थित आश्रम में एक नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में आसाराम बापू की गिरफ्तारी से उनके भक्त स्तब्ध हैं। अब उन पर लगातार कानून का शिकंजा कसता जा रहा है, कई पुरानी फाइलें खुल रही हैं तो उनसे पीड़ित लोग सामने भी आते जा रहे हैं।
 
इतना ही नहीं, मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम का नाम लिए बिना उन्हें मिल रही सुरक्षा पर सवाल उठाया है। वीआईपी सुरक्षा में कटौती को लेकर दायर एक याचिका की सुनवाई करते हुए दो जजों की बेंच के एक जज ने कहा, ‘मुझे इस बात पर आश्चर्य है कि एक आरोपी की सुरक्षा में इतने लोग तैनात हैं। सभी लोग कहते हैं कि यह अपवाद है, लेकिन अब तो यह एक आम बात हो गई है। इनमें से ज्यादातर ड्रग्स सप्लायर के तौर पर काम शुरू करते हैं। इसके बाद राजनीति या धर्म के क्षेत्र में चले जाते हैं। इसके बाद जमीन जायदाद हड़पते हुए और ज्यादा ताकतवर हो जाते हैं। वे लोगों को सम्मोहित करने के लिए तरकीबें अपनाते हैं। कानून की किताब ऐसे लोगों के जघन्य अपराधों से अटी पड़ी हैं।’

No comments:

Post a Comment