Thursday, September 5, 2013

अरब में ऊंचे स्कायस्क्रेपर्स के दिमाग खाली

लंदन। यूनाइटेड अरब एमिरात (यूएई) में बेशक विश्व के सबसे ऊंचे स्कायस्क्रेपर्स हों, लेकिन इनकी सच्चाई यह है कि इमारातों का काफी हिस्सा अनुपयोगी है। हाल ही काउंसिल ऑन टॉल बिल्डिंग्स एंड अर्बन हैबिटैट (सीटीबीयूएच) ने यह खुलासा किया है कि यूएई की टॉप 19 ऊंची इमारतों का औसतन 19 फीसदी हिस्सा अनुपयोगी है जिसे "वेनिटी हाइट" कहा गया है। 


सबसे ज्यादा अनुपयोगी हाइट दुबई स्थित 828 मीटर ऊंचे बुर्ज खलीफा में है। इसका करीब 29 फीसदी यानी कि 244 मीटर का हिस्सा अनुपयोगी है। गौरतलब है कि बुर्ज खलीफा यूरोप की 11वीं सबसे ऊंची इमारत है। 



इस लिस्ट में नानजिंग (चीन) स्थित जिफेंग टावर और न्यूयॉर्क का बैंक ऑफ अमेरिका टावर भी शामिल है। वहीं लंदन के शार्द स्कायस्क्रेपर में भी 20 फीसदी अनुपयोगी जगह है। 2017 तक खुलने वाला साउदी अरबिया में बन रहा एक-किलोमीटर ऊंचा किंगडम टावर विश्व का सबसे ऊंचा टावर होगा। इस इमारत की लागत 4.6 बिलियन साउदी रियाल्स है जबकि इसमें होटल, रिटेल और रिहायशी प्रोजेक्ट्स शामिल हैं। अब देखना यह है कि इस इमारत में कितना हिस्सा अनुपयोगी बनाया जाएगा।

No comments:

Post a Comment