Thursday, September 12, 2013

PICS: साड़ी को सेक्सी ट्विस्ट देने में माहिर हैं बेगम करीना!

साड़ी भारतीय महिलाओं का प्रमुख परिधान है। इसे दुनियाभर में पसंद किया जाता है। कई विदेशी सेलिब्रिटीज ने भी साड़ी की खूबसूरती की सराहना की है। इसके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस भी अवॉर्ड समारोहों के अलावा कई मौको पर इस तरह के पहनावे में देखी जाती है। 
आज हम बात कर रहे हैं स्टाइल आइकान मानी जानी वाली बेगम करीना की। बॉलीवुड की हॉट और सेक्सी एक्ट्रेसकरीना कपूर को पहनावा कैसा भी हो, उसे सेक्सी लुक देना उन्हें बाखूबी आता है। 
कई फैशन विशेशज्ञों ने भी इस बात को स्वीकारा है किकरीना कपूर साड़ी में बहुत खूबसूरत लगती हैं। दरअसल, करीना वेस्टर्न ड्रेस में जितनी सेक्सी लगती हैं उतनी ही साड़ी में भी।

















Science & Tecnology Competetion

ये पौधा है पहाड़ी लोगों की गजब की दवा, इन रोगों पर करती है रामबाण असर

पर्वतीय क्षेत्रों में सड़कों के किनारे यूँ ही लग आए  कुछ झाड़ीनुमा वनस्पति आपने अवश्य ही देखा होगा। आपने इसे बिना किसी काम की वनस्पति समझकर इसकी ओर अपनी निगाहें फेरना मुनासिब नहीं समझा होगा,लेकिन दो मीटर की उंचाई लिए हुए हलके रोमों सी ढकी इस वनस्पति को लेटिन में  वरबेसकम थेप्सस के नाम से जाना  जाता है। ओर्नामेन्टल  श्रेणी  में आने वाली यह वनस्पति ग्रेट-मुलेन या इंडीयन टोबेको या भिखारियों का कम्बल के नाम से जानी जाती है।
Science & Tecnology Competetion
इसे सदियों से घरेलु औषधि के रूप में प्रयोग किया जाता रहा है, इसमें पाया जाने वाला कौमेरिन एवं हेस्पेरिडीन नामक रसायन घावों को भरने वाले गुणों से युक्त होता है। विभिन्न शोधों में इसे दर्द निवारक, सूजनरोधी,एंटी-आक्सीडेंट,जीवाणुरोधी ,विषाणुरोधी ,फं गसरोधी प्रभावों से युक्त पाया गया है। इसकी जड़ों एवं पतियों में भी एंटी-सेप्टिक,मूत्रल,कफनि:सारक एवं नर्वाइन टोनिक गुणों से युक्त पाया गया है।


इंडीयन टोबेको के रामबाण आयुर्वेदिक नुस्खे बता रहे हैं डॉ.नवीन जोशी एम.डी.आयुर्वेद। डॉ.नवीन जोशी विगत कई वर्षों से अपने लेखन क माध्यम से लोगों को आयुर्वेद,योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों  के बारे में जानकारी देने का प्रयास कर रहे हैं।



11 Credit Cards with 15 Exclusive Benefits Program="0">

अब बागपत सुलगा: चश्‍मे के कवर में कारतूस, छतों पर ईंटो के ढेर, देखें सर्च ऑपरेशन की तस्‍वीरें




मेरठ/मुजफ्फरनगर/बागपत. चार दिन की हिंसा के बाद मुजफ्फरनगर में बुधवार को हालात सामान्य रहे। लेकिन बागपत में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई। बागपत के किरठल गांव में बुधवार दोपहर अचानक हालात बेकाबू हो गए। दो संप्रदाय के लोग आमने सामने आ गए और उनमें पथराव और फायरिंग शुरू हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस के सामने भी बवाल हुआ। पथराव में दो सिपाही समेत छह लोग घायल हो गए। पुलिस और अर्धसैनिक बल ने किसी तरह स्थिति संभाली। किरठल गांव में दोपहर करीब 12 बजे खेतों में बदमाशों द्वारा फायरिंग की सूचना पर पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया। इस इलाके में एके-47 की गोलियां भी पुलिस को मिली हैं। पुलिस हालात पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। 
यूपी पुलिस, आरएएफ और सेना के जवानों ने वेस्ट यूपी के कई मुजफ्फरनगर और बागपत में सर्च ऑपरेशन किया। लोगों के घरों में घुसकर हथियार, गोला-बारूद की जांच की गई। लाइसेंसी हथियारों का अपडेट लिया गया है। सर्च ऑपरेशन के दौरान कई लोगों के घरों से हथियार बरामद किया गया। छतों पर ईंट और पत्थर इकठ्ठा करके रखा गया था। आगे देखें तस्‍वीरें

Wednesday, September 11, 2013

जानिए क्यों करण जौहर ने कहा है कि सैफ से अपनी शादी तोड़ दें करीना?

अपने असिस्टेंट और दोस्त पुनीत मल्होत्रा के निर्देशन में बन रही ‘गोरी तेरे प्यार में’ के ट्रेलर लॉन्च पर करण जौहर भी पहुंचे थे। वहां उन्होंने फिल्म के हीरो-हीरोइन करीना कपूर और इमरान खान की जोड़ी की खूब तारीफ की।
उन्होंने कहा कि सैफ को छोड़कर करीना को इमरान से शादी कर लेनी चाहिए। करण बोले, ‘ये दोनों साथ में बड़े खूबसूरत लगते हैं, चक्कर ये है कि दोनों के जोड़ीदार कोई और हैं।
काश, करीना और इमरान ने एक-दूसरे से शादी की होती। पर ये अब भी हो सकता है। कुछ भी असंभव नहीं है।’ उनकी इस बात पर करीना ने कहा, ‘फिर सैफ का क्या होगा।’
उस पर करण ने जवाब दिया, ‘वो तुम जानो और सैफ जाने।’ पूरी बातचीत के दौरान इमरान ने चुप्पी बनाए रखी। बाद में बोले, ‘करीना कुछ-कुछ अवंतिका (उनकी पत्नी) जैसी लगती भी है। मैं इनके साथ वक्त बिताना चाहूंगा।’

रणबीर और कैट की शादी को लेकर लग रही हैं शर्तें, आखिर क्या होगा

बॉलीवुड की हॉट जोड़ी कैटरीना और रणबीर के बीच शादी की बातों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। कभी स्पेन से आईं उनकी तस्वीरें इस बात को मजबूती देती हैं कि दोनों के बीच कुछ सीरियस है, तो कभी ये खबरें इस बात को कमजोर कर देती हैं कि पापा ऋषि कपूर को कैट पसंद नहीं। कभी रणबीर की एक्स गर्लफ्रेंड दीपिका की कैट से जलन भरे बयान फिर फैंस में उम्मीद जगा देते हैं कि वाकई रणबीर और कैट की शादी होगी, तो फिर सलमान के गणपति विसर्जन में कैट का पहुंचना फिर से इस बात की ओर संकेत करता है कि नहीं यह रिश्ता शायद न हो
 
लेकिन फिर भी सूत्रों की मानें तो बात वाकई गंभीर है। जानते हैं कि आखिर होने क्या वाला है और बाजार के पंडित यानि ज्ञानी और एक्सपर्ट इस जोड़ी के रियल हमसफर बनने के बारे में क्यों उम्मीदं जता रहे हैं..

अरविंद केजरीवाल की पार्टी को विदेश से मिला सबसे बड़ा दान

नई दिल्‍ली। अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप को अब तक सबसे बड़ा दान विदेश से मिला है। ऑनलाइन डोनेशन के जरिए 'आप' को हांगकांग के एक बैंकर ने 50 लाख रुपये का दान दिया है। आम आदमी पार्टी को अभी तक दान में 8 करोड़ रुपये मिल चुके हैं। 'आप' ने दिल्‍ली विधानसभा चुनावों के लिए 20 करोड़ का बजट बनाया है, जिसके लिए उन्‍हें अभी 12 करोड़ रुपये की और जरूरत है। पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर कैंपेन के जरिए भी पार्टी के लिए फंड जुटा रहे हैं।
आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आम आदमी पार्टी दिल्‍ली की सीटों पर जल्‍द से जल्‍द अपने उम्‍मीदवारों की घोषणा करने में जुटा है। पार्टी ने चार और विधानसभा सीटों के लिए भी संभावित प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। इसमें घोंडा, वजीरपुर, उत्तम नगर और पालम शामिल हैं। इस लिस्ट में छात्र आंदोलन से निकले छात्र नेताओं, फिल्म व टीवी कलाकार, एक वर्तमान व एक पूर्व निगम पार्षद, सेना से रिटायर लोगों, सोशल वर्कर्स, इंजीनियर्स, एमबीए, आर्किटेक्ट, एक्टिविस्ट,कंस्ट्रक्शन वर्कर और टैक्सी ड्राइवर को जगह मिली है

हुंडई ने लांच की ग्रैंड आई10

टक्कर की तैयारी
मारुति स्विफ्ट और फोर्ड फिगो जैसी कारों को मिलेगी चुनौती
कंपनी ने किए ग्रैंड के पेट्रोल और डीजल दोनों संस्करण लांच

हुंडई मोटर इंडिया (एचएमआईएल) ने मंगलवार को कांपैक्ट कार 'ग्रैंड आई10' को लांच करने की घोषणा की। कंपनी ने कार की कीमत दिल्ली में शोरूम पर 4.29 लाख रुपए से 6.21 लाख रुपए के निर्धारित की है। कंपनी का कहना है कि नई लांचिंग से कंपनी को बाजार में अपनी स्थिति को और मजबूत करने में मदद मिलेगी। कंपनी ने ग्रैंड आई10 के डीजल और पेट्रोल दोनों संस्करण पेश किए हैं। इनमें 1100 सीसी डीजल और 1200 सीसी पेट्रोल इंजन है।

पेट्रोल ग्रैंड आई10 की कीमत 4.29-5.47 लाख रुपए तथा डीजल 5.23-6.41 लाख रुपए के बीच है। एचएमआईएल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी बी एस सेवो ने कहा,'ग्रैंड आई10 विश्वस्तरीय कार है जो भारतीय बाजार के लिए विकसित की गई है।

योगेंद्र यादव विवाद के संदर्भ में जानिए उन 10 शिक्षकों के बारे में जो बने कामयाब राजनेता

नई दिल्ली. मशहूर राजनीति शास्त्री और नए नवेले राजनेता डॉ. योगेंद्र यादव यूजीसी के सदस्य हैं। लेकिन उनकी यह सदस्यता विवादों के घेरे में आ गई है। योगेंद्र यादव को आम आदमी पार्टी की गतिविधियों में भाग लेने और जुड़ने पर सवालिया निशान लगाते हुए मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए यूजीसी (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) से उनकी सदस्य के तौर पर नियुक्ति रद्द करने की बात कही है। स्पष्टीकरण देने के लिए यादव को सात दिन का समय दिया गया था, जो 11 सितंबर को पूरा हुआ। इस नोटिस के जवाब में डॉ. यादव ने अपना पक्ष रखा है। 

 
 
लेकिन भारत में किसी शैक्षणिक संस्था, यूनिवर्सिटी, स्कूल-कॉलेज से जुड़े किसी व्यक्ति का राजनीति में भाग लेना नई बात नहीं है। अध्यापन जगत से राजनीति में आकर कामयाब होने वाले नेताओं की फेहरिस्त लंबी है। चूंकि, अध्यापन को लाभ का पद नहीं माना जाता है। इसलिए टीचर राजनीतिक रूप से सक्रिय भी हो सकता है। वह चुनाव भी लड़ सकता है। 

KBC-7 में ताज का शुभ आगाज, शुरुआत में ही बन गए करोड़पति












गणपति जी और गणेश उत्सव का शुभागमन हुआ है और रिद्धी-सिद्धी के दाता गणपति जी को शुभकारज करने वाला ही माना जाता है। ऐसे में पहला शुभ कारज हुआ है ताज मोहम्द के साथ जिन्हें कौन बनेगा करोड़पति-7 की शुरुआत में ही करोड़पति बनने का मौका मिल गया। 'कौन बनेगा करोड़पति 7'-2103 का पहला एपिसोड, रविवार, 15 सितंबर रात 8:30 से प्रसारित किया जायेगा।  
हर शख्स की ख्वाहिश होती है कि वह जीवन में एक बार बिग बी से मिले और यह प्रोग्राम जहां सिर्फ बिग बी से मिलवाता ही नहीं है, बल्कि उनके हाथों करोड़पति बनने का बेस्ट चांस भी दिलवाता है। अभी कई किस्मत वाले आने वाले बाकी हैं, लेकिन पहली लाटरी तो खुल ही गई।

















एपल ने लॉन्‍च किए iPhone के दो मॉडल: खरीदना फायदे का सौदा रहेगा या नहीं, जानिए



एपल कंपनी ने कैलिफोर्निया के कपरटिनो में मंगलवार रात करीब 11 बजे आईफोन 5एस और 5सी लांच किया। आईफोन-5सी भारत और चीन के उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। दोनों फोन की प्री-बुकिंग 13 सितंबर से जबकि डिलेवरी 20 सितंबर से शुरू होगी। 
 
एपल ने पिछले साल लॉन्च हुए शानदार आईफोन 5 का लेटेस्ट वेरिएंट आईफोन 5s लॉन्च किया है। इस फोन में पिछले आईफोन के मुकाबले काफी कुछ नया देखने को मिलेगा। इसमें कुछ हार्डवेयर संबंधी बदलाव भी किए गए हैं। जैसे A7 और M7 प्रोसेसर पहले आईफोन 5 में नहीं था।
 
अगर डिस्प्ले की बात की जाए तो कंपनी ने उन लोगों को निराश किया है जिन्हें फैबलेट काफी पसंद है। जहां पूरी दुनिया 5 और 6 इंच वाले स्मार्टफोन की ओर रुख किए हुए है वहीं एपल अपने 4 इंच के साइज में टिका हुआ है। 
 
एप्पल ने आईफोन 5s को बाजार में और स्टाइलिश बना कर उतारा है। इसे कंपनी की नई तरकीब कहा जा सकता है। इसे गोल्ड फिनिश, सिल्वर फिनिश और ब्लैक कलर में निकाला गया है। अगर कीमत की बात की जाए तो इस फोन ने अपना शाही अंदाज बरकरार रखा है। 16GB वाले वेरिएंट की कीमत 649 डॉलर (करीब 41500 रुपए), इसके अलावा 32GB वाले वेरिएंट की कीमत 749 डॉलर (करीब 50183 रुपए) और अंत में सबसे ज्यादा 64 GB वाले आईफोन 5S की कीमत 849 डॉलर (करीब 57000 रुपए) होगी। इसकी बढ़ी हुई कीमत के चलते इसे बाजार में जगह बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ सकती है। 

भिंडी खाने के इस खास तरीके से पुरुषों की हर तरह की कमजोरी दूर हो जाती है

मधुमेह के रोगियों को भिंडी के बीजों का चुर्ण (5 ग्राम), इलायची (5 ग्राम), दालचीनी की छाल का चुर्ण (3ग्राम) और काली मिर्च (5 दाने) लेकर अच्छी तरह से कूट कर मिश्रण तैयार कर लेना चाहिए और प्रतिदिन दिन में 3 बार गुनगुने पानी में मिलाकर सेवन करना चाहिए। तेजी से फायदा होता है।मधुमेह के रोगियों को भिंडी के बीजों का चुर्ण (5 ग्राम), इलायची (5 ग्राम), दालचीनी की छाल का चुर्ण (3ग्राम) और काली मिर्च (5 दाने) लेकर अच्छी तरह से कूट कर मिश्रण तैयार कर लेना चाहिए और प्रतिदिन दिन में 3 बार गुनगुने पानी में मिलाकर सेवन करना चाहिए। तेजी से फायदा होता है।

मोदी के लिए दीवाना हुआ शहर, 60 तस्वीरों में देखें किसने क्या किया जतन

जयपुर। भाजपा चुनाव समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राजस्थान में चुनावी अभियान का बिगुल बजाया। कहा- केंद्र में कांग्रेसनीत यूपीए सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जोर की हवा चल रही है, जरूरत सिर्फ भाजपा कार्यकर्ताओं के जुट जाने की है।

यहां अमरूदों के बाग में आयोजित भाजपा सुराज संकल्प सम्मेलन के तहत आयोजित रैली को संबोधित करते हुए यूपीए सरकार के भ्रष्टाचार की एबीसीडी बताई, साथ ही राज्य की गहलोत सरकार को भी आड़े हाथों लेते हुए सत्ता के आखिरी साल में लोगों को रेवडिय़ां बांटने का आरोप लगाया।

मोदी को सुनने के लिए युवाओं की भी भारी भीड़ थी। मोदी के भाषण के दौरान लगातार नरेंद्र मोदी के पक्ष में नारे लगते रहे। आलम यह था कि मोदी को लोगों से अपील करनी पड़ी कि वो नारे लगा बंद करें जिससे वह अपना भाषण दे सकें। मोदी को देखने और सुनने के लिए लोग किस हद तक क्रेजी थे उसे तस्वीरों में देखा जा सकता है। आगे की स्लाइड्स क्लिक करे देखें लोगों की दीवानगी का आलम।

45 करोड़ खर्च कर हुई केदारनाथ में सबसे महंगी पूजा, केमिकल से नष्ट किए जा रहे शव

गुप्तकाशी. केदारनाथ मंदिर में करीब 3 महीने बाद बुधवार को पूजा की गई। बुधवार सुबह केदारनाथ मंदिर में सांकेतिक तौर पर प्राण प्रतिष्ठा की गई। जैसे ही बुधवार को सुबह के सात बजे छठी सदी के इस मंदिर के प्रधान पुजारी रावल भीम शंकर लिंग शिवाचार्य ने मंदिर के पट खोले और पूजा करने के लिए गर्भगृह में प्रवेश किया। पूजा और प्रार्थना आज 'सर्वार्थ सिद्धि योग' के अवसर पर शुरू की गई, जिसे अत्यंत शुभ माना जाता है। आसपास मौजूद लोगों ने 'हर हर महादेव' के नारे लगाकर 86 दिनों से मंदिर में छाए सन्नाटे को तोड़ दिया। 
 
लेकिन 100 साल में यह पहला मौका था जब पूजा में न तो भक्त शामिल
हुए और न ही स्थानीय तीर्थ पुरोहित। सिर्फ उत्तराखंड सरकार के मंत्री और अधिकारी ही पूजा के साक्षी बनें। हैरान करने वाला तथ्य यह है कि इस वीआईपी पूजा पर 45 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किए गए। 

 
16 जून को आई आपदा के बाद से उत्तराखंड सरकार की प्राथमिकता में सिर्फ केदारनाथ मंदिर में पूजा शुरू करवाना ही था।  3 महीने से पूरा प्रशासनिक अमला पूजा की प्लानिंग और तैयारियों में जुटा हुआ था। हालत यह है कि रुद्रप्रयाग के डीएम डी. जावड़कर भी खुद को मंदिर तक ही सीमित किए हुए हैं। वहीं, चार जिलों की पुलिस की तैनाती गुप्तकाशी, सोनप्रयाग और फाटा में इसलिए की गई है ताकि कोई भी मंदिर तक न पहुंच सके। पूजा की जल्दी का नतीजा है कि सोनप्रयाग से गौरीकुंड होते हुए केदारनाथ मंदिर तक जाने वाला पैदल मार्ग तीन महीने बाद भी बंद ही है। 

Monday, September 9, 2013

बेचैन, नाखुश और चिंतित रहते हैं तो इन बातों का अपनाएं

क्या आप बेचैन, नाखुश, अनप्रोडक्टिव महसूस करते हैं? क्या आपके दफ्तर या घर में सारी चीजें बिखरी हुई हैं और हर जगह पर फालतू सामान इकट्ठा है? 
 
अगर ऐसा है तो आपको डी-क्लटर करने की जरूरत है...
 
रिसर्चर्स का दावा है कि एक आम घर में कम से कम 25 प्रतिशत ऐसी वस्तुएं होती हैं, जिनकी जरूरत न होते हुए भी उन्हें सहेजकर रखा जाता है। इन वस्तुओं से आपके आस-पास क्लटर जमा हो जाता है। मन के सुकून और तन की सेहत के लिए अपने आस-पास की जगह को डी-क्लटर करना जरूरी है।

रोजाना इसका सेवन करने से वजन होता है कम, अस्थमा में मिलती है राहत

दुनिया में एक लाख चालीस हजार के करीब मशरूम की प्रजातियां मौजूद हैं, लेकिन विज्ञान अभी तक केवल दस प्रतिशत प्रजातियों को ही जांच पाया है। फंगी से बने मशरूम की हर प्रजाति गुणों का खजाना है और सेहत की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण भी।
 
मशरूम्स में पोषण का खजाना तो है ही, साथ ही इसमें कई औषधीय गुण भी हैं। इसके सेवन से व्यक्ति की रोग-प्रतिरोधक क्षमता में आश्चर्यजनक रूप से इजाफा होता है..

जहाज नहीं ये है जहाजों का बाप, कई प्लेन और पूरे घर को साथ लेकर भरता है उड़ान

आपने वैसे तो कई प्लेन और एयरक्रॉफ्ट देखें होंगे और उनकी सवारी भी की होगी, लेकिन क्या आपको पता है दुनिया में सबसे बड़े एयरक्रॉफ्ट का दर्जा किसको मिला हुआ है. कौन सा ऐसा एयरक्रॉफ्ट है जो पूरे घर को एक साथ उठा कर एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकता है..जिसके अंदर कोई भी मीडियम प्लेन आसानी से आ जाता है। इन सबका जवाब एक ही है एयरबस बेलुगा. दिलचस्प है कि एयरबस बेलुगा दुनिया का सबसे बड़ा सिविल या मिलिट्री कार्गो एयरक्राफ्ट है.
 
एयरबस बेलुगा को बड़े-से-बड़ा एयर कार्गो को भी एक जगह से दूसरे जगह ले जाने में सक्षम होने के लिए जाना जाता है. मुख्य तौर पर बेलुगा को एयरक्राफ्ट प्रोडक्शन के तहत बनने वाले प्लेन या उनके बड़े-बड़े पार्ट्स को फाइनल असेंबली लाइन तक पहुंचाने के लिए बनाया गया है. इसकी कीमत करीब 17.5 अरब रुपए है। 
 
आगे की स्लाइड पर क्लिक कर जानें दुनिया के सबसे बड़े एयरक्रॉफ्ट के बारे में। साथ ही देखिए कैसे ये जहाज दूसरे जहाज और पूरे घर को एक जगह से दूसरी जगह ले जाता है।  

सलमान खान के घर गणेश पूजा में पहुंचे कई सेलेब्स, देखिए तस्वीरें


मुंबई में बीते दिन गणेशोत्सव की धूम रही। कई बॉलीवुड सेलेब्स के घर गणपति की स्थापना हुई।इनमें सुपरस्टार सलमान खान का घर भी शामिल है।
सलमान के घर पर जोर-शोर से गणेश चतुर्थी मनी। गणेश पूजा में सलमान सहित पूरा खान परिवार मौजूद था।
सलमान के परिवार के सदस्य हेलन,अलविरा खान,अर्पित खान, सलीम खान,अतुल अग्निहोत्री,सलमा खान  यहां काफी खुश दिखाई दिए। परिवार के अलावा कई सेलेब्स भी इस पूजा में शामिल हुए।
आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली अपनी मां ज़रीना वहाब के साथ दिखाई दिए।वही डॉली बिंद्रा,मिनी माथुर,पुलकित सम्राट भी यहां नजर आए।
देखिए सलमान के घर हुई गणेश पूजा की खास तस्वीरें:

ये भी पढ़ें 

सिर्फ 96 घंटे में पाकिस्तान को चित और चीन को रोक देगा भारत!

नई दिल्ली. सरहदी इलाकों में पाकिस्तान की नापाक हरकतों का सिलसिला नहीं थम रहा है। जम्मू जिले में पाकिस्तान ने सीज़फायर तोड़ा। जम्मू के तहत आने वाली कुछ भारतीय चौकियों को पाकिस्तानी फौजियों ने निशाना बनाया। यह हमला शाम को 5.20 बजे हुआ। 
दूसरी ओर, पाकिस्तान का रणनीतिक साझेदार चीन की भारत से लगी सीमा पर 35 नई चौकियां बनाने की भारतीय योजना से चीन चिंतित है। चीन के एक प्रभावशाली थिंक टैंक के विशेषज्ञ ने इसे उकसाने वाला कदम बताया है। उनके मुताबिक, इससे त
नाव का एक नया दौर शुरू हो सकता है। सरकारी दैनिक ग्लोबल टाइम्स में सोमवार को शंघाई इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज (एसआईआईएस) के विशेषज्ञ लिउ जोंगई का लेख प्रकाशित हुआ। इसमें उन्होंने कहा कि नई सीमा चौकियां बनाना एक संवेदनशील मुद्दा है। चीन और भारत के 1962 का युद्ध जवाहर लाल नेहरू सरकार की ओर से शुरू की गई फॉरवर्ड पॉलिसी की वजह से हुआ था। उनका कहना है कि चीन और भारत के बीच अब वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) मैकमोहन रेखा के उत्तर में है। भारत की नई सीमा चौकियां रेखा का उल्लंघन कर सकती हैं। इससे सीमाई इलाके में तनावपूर्ण स्थिति पैदा होगी।
सीमा पर इस समय भारत की 150 चौकियां हैं। करीब 3,488 किमी लंबी एलएसी पर अर्धसैनिक बल निगरानी करते हैं। पिछले महीने आईटीबीपी के निवर्तमान डीजी अजय चड्ढा ने कहा था कि 35 नई सीमा चौकियां बनाई जाएंगी। चीन ने पिछले महीनों में जहां कई बार अतिक्रमण किया है, वहां आईटीबीपी के अतिरिक्त जवान तैनात किए जाएंगे।

Thursday, September 5, 2013

गीतिका सुसाइड केस : कांडा को मिली बेल

नई दिल्ली। हरियाणा के बहुचर्चित गीतिका शर्मा सुसाइड केस में मुख्य आरोपी पूर्व मंत्री गोपाल कांडा को दिल्ली की एक अदालत ने महीने भर बेल दे दी है। पिछले 14 महीने से जेल में बंद कांडा ने विधानसभा सत्र में भाग लेने के लिए अंतरिम बेल की अर्जी लगाई थी। 

बेल का विरोध करते हुए पुलिस ने कोर्ट में कहा कि उसे पूरा विश्वास है कि हरियाणा के पूर्व गृह राज्यमंत्री सबूतों के साथ छेड़छेाड़ कर रहे हैं। वहीं, कांडा के वकील ने कहा कि इस मामले में पुलिस जांच पूरी हो चुकी है, इसलिए पुलिस को इस बात पर चिंता करने की जरूरत नहीं है कि उनके मुवक्किल जांच प्रभावित करने की कोशिश कर सकते हैं। 


कांडा (47) पर बंद हुई उनकी एमडीएलआर एयरलाइंस में काम कर चुकी गीतिका को सुसाइड करने के लिए उकसाने का आरोप है। कोर्ट ने सिरसा से विधायक को पांच लाख के मुचलके पर बेल दी है। विदेश यात्रा पर रोक के साथ ही कोर्ट ने उनपर कई तरह की बंदीशें लगाई हैं। 

दिन भर चला ड्रामा, आधीरात को आसाराम अरेस्ट

इंदौर/जोधपुर। नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में भागे-भागे फिर रहे कथावाचक आसाराम की लुकाछुपी का खेल शनिवार को खत्म हो गया। शनिवार रात 12.25 बजे जोधपुर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आसाराम को गिरफ्तार करने से पहले आश्रम पर भारी तादाद में पुलिस बल तैनात कर लिया गया था।

प्रशासन ने एहतियातन एम्बुलेंस भी बुला रखी थी। जोधपुर पुलिस जब आसाराम को गाड़ी से लेकर बाहर निकली तो आसाराम समर्थकों ने विरोध किया। हालांकि पुलिस बल के आगे उनकी एक न चली। आसाराम के जाने के बाद समर्थकों ने आश्रम से पथराव शुरू कर दिया, जो देर रात तक जारी रहा। 

इससे पहले, शुक्रवार को भोपाल से भाग कर आए आसाराम शनिवार को दिनभर इंदौर के खंडवा रोड स्थित आश्रम में दुबके रहे। हालांकि उनकी उपस्थिति को लेकर शनिवार दोपहर तक ऊहापोह की स्थिति थी। उनके इंदौर से लेकर रतलाम तक छुपे होने की बात कही जा रही थी। 

मोबाइल क्लिप में युवती के साथ हरकतें करते दिखे आसाराम

जोधपुर। नाबालिग के यौन शोषण के आरोप में जेल की हवा खा रहे आसाराम के बारे में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। पहले आसाराम के सेवादार शिवा खुलासे कर रहा था, अब शिवा के मोबाइल ने उनके खुलासे करने शुरू कर दिए। शिवा के खुलासों से धीरे धीरे आसाराम की काली करतूतें सामने आ रही है। 


मोबाइल में मिली आसाराम की क्लीप
शिवा के मोबाइल में ऎसे क्लीप मिले हैं जो कि आसाराम की काली करतूतों के बयान कर रहे हैं। इस वीडियो में आसाराम एक युवती के साथ नजर आ रहे हैं। युवती की पहचान नहीं हो पाई है। अभी पुलिस शिवा के मोबाइल की छानबीन कर रही है।

केबिनेट का दागियों को तोहफा, लड़ सकेंगे चुनाव

नई दिल्ली। कोई भी शख्स चाहे जितना बड़ा दागी हो, उसे चुनाव लड़ने से अब कोई नहीं रोक सकेगा। राजनीति से गंदगी साफ करने के सुप्रीम कोर्ट के हालिया ऎतिहासिक फैसले के खिलाफ केन्द्र सरकार ने गुरूवार को बड़ा दांव खेल ही दिया। केंद्रीय केबिनेट ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा दागियों के चुनाव लड़ने पर लगाई गई रोक हटाने को मंजूरी दे दी।



सरकार शीर्ष अदालत के फैसले के खिलाफ जनप्रतिनिधित्व कानून की धारा 62 (5) में बदलाव करने जा रही है। बदलाव होते ही कोई भी अपराधी शख्स चुनाव में ताकत आजमाने के लायक हो जाएगा। इतना ही नहीं, सजा मिलने और वोट देने का अधिकार छिन जाने के बावजूद भी कोई भी शख्स चुनाव लड़ सकेगा। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में गुरूवार को हुई केंद्रीय केबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया। 

जजों की नियुक्ति में भी चलेगी सरकारी मर्जी

नई दिल्ली। राज्यसभा में गुरूवार को सरकार और विपक्ष ने एकजुट होकर न्यायिक सुधार (120वां संविधान संशोधन) विधेयक 2013 पर बहस के दौरान न्यायपालिका को भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद, रिटायरमेंट के बाद पद और सुविधाओं की लालसा समेत अनेक मुद्दों पर घेर कर जमकर भड़ास निकाली। 


सुप्रीम कोर्ट और देश के 24 हाईकोर्टो में जजों की नियुक्ति की 20 साल पुरानी कॉलेजियम प्रणाली को बदलकर उसके स्थान पर न्यायिक नियुक्ति आयोग गठित करने के लिए लाए गए न्यायिक सुधार (120वां संविधान संशोधन) विधेयक 2013 को राज्यसभा ने पास कर दिया। संशोधन विधेयक के पक्ष में 131 मत पड़े। बिल को स्थाई समिति के हवाले किए जाने की मांग नहीं माने जाने पर भाजपा ने सदन से वॉकआउट किया। उल्लेखनीय है कि 1993 में सुप्रीम कोर्ट ने उच्च अदालतों में जजों की नियुक्ति के लिए कॉलेजियम प्रणाली को शुरू किया था।

दहेज के लिए पुत्रवधु को जलाया

तारानगर।शादी में कम दहेज लाने से खफा ससुराल वालों ने चार दिन पहले विवाहिता पर केरोसिन उड़ेलकर आग लगा दी। गंभीर रूप से झुलसी महिला अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है।

पुलिस के अनुसार राजगढ़ निवासी पुरूषोत्तम की पुत्री लक्ष्मी की शादी करीब सवा दो वर्ष पहले पांच मई 2011 को तारानगर निवासी हीरालाल के पुत्र गौतम के साथ हुई। 


शादी के बाद ससुराल वालों ने कम दहेज का ताना देकर लक्ष्मी को मारपीट कर प्रताडित करना शुरू कर दिया। मांग पूरी कर पाने में असमर्थता जताने पर एक सितम्बर 2013 को पति, ससुर, सास, देवर कृष्ण, ननद राजबाला व सुनीता ने लक्ष्मी की हत्या करने की नीयत से उस पर केरोसिन उड़ेलकर आग लगा दी। 


गंभीर रूप से झुलसी लक्ष्मी को परिजनों ने बीकानेर के पीवीएम अस्पताल में भर्ती कराया जहां लक्ष्मी जिंदगी और मौत से जूझ रही है। पीडिता लक्ष्मी के पिता पुरूषोत्तम की रिपोर्ट पर पुलिस ने नामजद आरोपितों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना एवं हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।

वीआईपी रोड की खूबसूरती को लगेंगे चार चांद

भोपाल।राजधानी की शान वीआईपी रोड का रूतबा आने वाले दिनों में और बढ़ जाएगा। ऎसा नगर निगम द्वारा 50 लाख रूपए से कराए जा रहे तमाम विकास कार्यो से होगा। निगम वीआईपी रोड के किनारे गौहर महल से शीतला माता मंदिर तक दीवार को ऎतिहासिक दीवार के तौर पर विकसित करेगा। 


यहां आर्टिफीशियल झरने का निर्माण किया जाएगा। रंग-बिरंगी लाइटें लगाई जाएंगी। इसके लिए नगर निगम ने प्रक्रिया भी शुरू कर दी है, उम्मीद है कि आगामी चार महीने में तमाम निर्माण कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे। निगम के बादल महल फिल्टर प्लांट के पास पत्थरों की जमावट करके एक झरने का निर्माण किया जाएगा। फिल्टर प्लांट से निकलने वाले पानी को झरने से होकर बहाया जाएगा। 


पुराने महलों की दीवारों की तर्ज पर बनने वा
ली दीवार में बुर्ज, मुनारें और झरोखें बनाए जाएंगे। सड़क किनारे के पेड़ों पर रंग बदलने वाली एलईडी लाइटें और फोकस करने के लिए फ्लड लाइट लगाई जाएंगी। यही नहीं, राजाभोज की प्रतिमा पर भी रंग बदलने वाली एलईडी लाईट लगाई जाएगी। इसके साथ ही यहां लाईट की ऎसी व्यवस्था की जाएगी कि राजाभोज की प्रतिमा को रात में भी दूर से देखा जा सकेगा। राजाभोज की प्रतिमा के पास स्थिति दूसरे बुर्ज पर फव्वारा लगाया जाएगा।

अरब में ऊंचे स्कायस्क्रेपर्स के दिमाग खाली

लंदन। यूनाइटेड अरब एमिरात (यूएई) में बेशक विश्व के सबसे ऊंचे स्कायस्क्रेपर्स हों, लेकिन इनकी सच्चाई यह है कि इमारातों का काफी हिस्सा अनुपयोगी है। हाल ही काउंसिल ऑन टॉल बिल्डिंग्स एंड अर्बन हैबिटैट (सीटीबीयूएच) ने यह खुलासा किया है कि यूएई की टॉप 19 ऊंची इमारतों का औसतन 19 फीसदी हिस्सा अनुपयोगी है जिसे "वेनिटी हाइट" कहा गया है। 


सबसे ज्यादा अनुपयोगी हाइट दुबई स्थित 828 मीटर ऊंचे बुर्ज खलीफा में है। इसका करीब 29 फीसदी यानी कि 244 मीटर का हिस्सा अनुपयोगी है। गौरतलब है कि बुर्ज खलीफा यूरोप की 11वीं सबसे ऊंची इमारत है। 



इस लिस्ट में नानजिंग (चीन) स्थित जिफेंग टावर और न्यूयॉर्क का बैंक ऑफ अमेरिका टावर भी शामिल है। वहीं लंदन के शार्द स्कायस्क्रेपर में भी 20 फीसदी अनुपयोगी जगह है। 2017 तक खुलने वाला साउदी अरबिया में बन रहा एक-किलोमीटर ऊंचा किंगडम टावर विश्व का सबसे ऊंचा टावर होगा। इस इमारत की लागत 4.6 बिलियन साउदी रियाल्स है जबकि इसमें होटल, रिटेल और रिहायशी प्रोजेक्ट्स शामिल हैं। अब देखना यह है कि इस इमारत में कितना हिस्सा अनुपयोगी बनाया जाएगा।

Wednesday, September 4, 2013

आसाराम पर दर्ज एफआईआर लीक, पीड़ित लड़की की पहचान हुई उजागर

जोधपुर. दुष्कर्म के आरोपी आसाराम की जमानत अर्जी खारिज हो गई। उन्हें 15 सितंबर तक जेल में ही रहना होगा। याचिका खारिज करते हुए बुधवार को जोधपुर कोर्ट के सेशन जज मनोज कुमार ने कहा कि मामला नाबालिग के यौन शोषण का है। यह अपराध क्रिमिनल लॉ (अमेंडमेंट) 2013 की धारा 375-सी की परिधि में आता है। उधर आसाराम के सेवादार शिवा को पुलिस ने बुधवार को फिर कोर्ट में पेश किया, जहां उसकी रिमांड अवधि चार दिन और बढ़ा दी गई। आसाराम के वकील अब हाईकोर्ट में याचिका लगाने का मन बना रहे हैं।

तुम्हे सर्किल ऑफिसर बनवा दूंगा, मुझे छोड़ दो..’
‘तुम्हें सर्किल ऑफिसर बनवा दुंगा, मुझे छोड़ दो..’ आसाराम ने यह प्रलोभन जोधपुर पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर को उस समय दिया, जब पुलिस उन्हें इंदौर में गिरफ्तार करने के बाद  फ्लाइट से जोधपुर ला रही थी। यौन शोषण के आरोप से घिरे आसाराम ने पहले तो अपने रसूखात की धौंस दिखाकर जोधपुर पुलिस टीम को प्रभावित करने की कोशिश की। जब इसमें सफल नहीं हुए तो इंदौर से दिल्ली की फ्लाइट में उनके साथ बैठे एसआई सत्यप्रकाश को आसाराम ने कहा कि वह उन्हें छोड़ दे।

सेहत का रखवाला गुनगुना नींबू पानी, ऐसे करता है मदद

सुबह-सुबह खाली पेट नींबू पानी पीने से वजन तो कम होता ही है, लेकिन यह इसके अलावा भी सेहत के लिए अन्य कई तरह से फायदेमंद है। 

 
नींबू के औषधीय गुण सर्वविदित हैं। इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल प्रॉपर्टीज और इम्यून सिस्टम मजबूत करने की ताकत होतीहै। वेट लॉस में नींबू का रस इसलिए कारगर है, क्योंकि यह हाजमा अच्छा करता है और लिवर को साफ रखता है। क्यों लें सुबह? आयुर्वेद के अनुसार गुनगुने पानी में नींबू का रस मिलाकर सेवन करने से शरीर के सभी टॉक्सिन्स बाहर निकल जाते हैं। लेकिन इसके अन्य कई फायदे भी होते हैं।हीलिंग में फायदेमंद नींबू में विटामिन सी, जिसे एस्कॉर्बिक एसिड भी कहा जाता है, काफी मात्रा में होता है। यह एसिड घाव भरने के के अलावा हड्डियों की देखभाल और टिश्यूज रिपेयर भी करता है। इसलिए हीलिंग में फायदेमंद माना जाता है। 

किचन में ध्यान रखेंगे ये छोटी-छोटी बातें तो हो जाएगा सब POSITIVE

रसोई हर घर का महत्वपूर्ण हिस्सा होती है। यह वही जगह है, जहां आपका अधिकांश समय बीतता है और यहां पकने वाले व्यंजनों की खुशबू और लज़ीज़ स्वाद पूरे परिवार को जोड़ता है। साथ बैठकर भोजन करते समय सभी कुछ देर के लिए अपनी-अपनी समस्याओं को भूल जाते हैं। लेकिन कभी सोचा है कि यही रसोई आपके परिवार के लिए मुश्किलें भी खड़ी कर सकती है!
फेंगशुई की मानें तो परिवार के स्वास्थ्य और समृद्धि को बरकरार रखने में रसोई घर की भूमिका अहम होती है। इसलिए छोटी-मोटी चूक भी बड़ी समस्या का कारण बन सकती है। आगे दिए गए फोटो क्लिक करें और जानिए खास उपाय..

घर में नहीं लगाना चाहिए ऐसा फोटो, लेकिन अधिकतर लोग लगाते हैं

घर की सुंदरता बढ़ाने में फोटो, तस्वीर, वालपेपर, तस्वीर की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। सुंदर और आकर्षक फोटो घर का वातावरण बदल देते हैं। घर के सदस्यों के साथ-साथ बाहर से आने वाले लोगों पर भी इन तस्वीरों का अच्छा प्रभाव पड़ता है।
इन्हीं कारणों से अधिकांश लोग घर में फोटो अवश्य लगाते हैं लेकिन घर में कैसे फोटो नहीं लगाना चाहिए, इस संबंध में कम ही लोग जानते हैं।

यहां दिए गए फोटो में जानिए घर में किस तरह की फोटो नहीं लगाना चाहिए?


मां की शह पर बाप-भाई करते रहे रेप, प्रेग्नेंट हुई तो करवाया अबॉर्शन

लखनऊ.  बुधवार को लगने वाले मुख्यमंत्री के जनता दरबार में एक लड़की ने यह कहकर सनसनी फैला दी कि उसके बाप, भाई उसका यौन शोषण कर रहे हैं और मां इसमें सहभागी है। 
युवती पहले पुलिस को उसके साथ हो रहे अत्याचार की सूचना दिए बिना ही सीधे मुख्यमंत्री के जनता दरबार पहुँच गयी। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री के कार्यालय ने लखनऊ पुलिस को इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया। 

पुलिस ने लड़की के पिता सदन सिंह और भाई राहुल सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 376(च) और 323 के तहत और मां मनोरमा सिंह के खिलाफ 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया है। 

PICS: आसाराम तो हो गए बेहाल: अब जरा देखिए उनके आश्रमों का हाल...

राजकोट। राजस्थान के जोधपुर स्थित आश्रम में एक नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में आसाराम बापू की गिरफ्तारी से उनके भक्त स्तब्ध हैं। अब उन पर लगातार कानून का शिकंजा कसता जा रहा है, कई पुरानी फाइलें खुल रही हैं तो उनसे पीड़ित लोग सामने भी आते जा रहे हैं।
 
इतना ही नहीं, मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम का नाम लिए बिना उन्हें मिल रही सुरक्षा पर सवाल उठाया है। वीआईपी सुरक्षा में कटौती को लेकर दायर एक याचिका की सुनवाई करते हुए दो जजों की बेंच के एक जज ने कहा, ‘मुझे इस बात पर आश्चर्य है कि एक आरोपी की सुरक्षा में इतने लोग तैनात हैं। सभी लोग कहते हैं कि यह अपवाद है, लेकिन अब तो यह एक आम बात हो गई है। इनमें से ज्यादातर ड्रग्स सप्लायर के तौर पर काम शुरू करते हैं। इसके बाद राजनीति या धर्म के क्षेत्र में चले जाते हैं। इसके बाद जमीन जायदाद हड़पते हुए और ज्यादा ताकतवर हो जाते हैं। वे लोगों को सम्मोहित करने के लिए तरकीबें अपनाते हैं। कानून की किताब ऐसे लोगों के जघन्य अपराधों से अटी पड़ी हैं।’

68 साल के गुजराती बूढ़े से शादी के लिए 152 कॉलेज गर्ल्स की लगी लाइन

अहमदाबाद। विदेश जाकर पैसा कमाना यूं तो हरेक नौजवान का सपना होता है। इस पर बात अगर गुजरातियों की करें तो यहां तो लगभग हरेक युवक विदेश जाना चाहता है। लेकिन इस मामले में अब गुजराती लड़कियां भी पीछे नहीं हैं। अधिकतर गुजराती लड़की विदेश में ही बसने का सपना देखती हैं। 





 
गुजराती लड़कियों की विदेश दीवानगी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि अहमदाबाद में एक 68 वर्षीय एनआरआई अपना स्वयंवर रचा रहा है। और उससे शादी करने के लिए एक-दो नहीं, बल्कि 140 लड़कियों ने आवेदन किया है। इतना ही नहीं, एक बूढ़े से शादी करने वाली सभी लड़कियों की उम्र 21 से 28 वर्ष की ही है।

24 तस्वीरों में देखिए, सलमान खान के खानदान का पूरा 'सच'

बॉलीवुड में बरसों से कई बड़े परिवारों और खानदानों का बोलबोला रहा है। इनमें बच्चन परिवार और कपूर खानदान तो कई सालों से फिल्म इंडस्ट्री पर अपना दबदबा बनाए हुए हैं।
इन परिवारों की कई पुश्ते हिंदी सिनेमा को समर्पित रहीं और लगभग हर पीढ़ी ने फिल्मों में काम करने की परंपरा कायम रखी।मगर इन दिग्गज परिवारों के बीच एक और खानदान है जो बरसों से फिल्म इंडस्ट्री में टिका हुआ है।
इस परिवार की खासियत ये है कि इसके सारे सदस्य आज भी साथ रहते हैं और एक दूसरे के सुख दुःख में साथ देने के लिए हरदम तत्पर रहते हैं।
यह खानदान है सलमान खान का जो विवादों में न पड़ने के बजाये लो-प्रोफाइल रहना बेहतर समझता है और सारे सदस्य बड़ी ख़ुशी-ख़ुशी अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

आइए तस्वीरों में नजर डालते हैं सल्लू के खानदान पर और देखते हैं कौन-कौन से सदस्य हैं इस परिवार में:
ये भी पढ़ें 

बिकिनी पहनने से परिवार में मचा हड़कंप, 'शाहरुख़ की बेटी' छोड़ेगी बॉलीवुड!


कहते हैं बॉलीवुड में करियर बनाना आसान नहीं होता। कुछ लोग इस टफ कंपटीशन वाली जगह में अपना स्थान बनाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाते हैं और सफल भी हो जाते हैं।
उनकी इस सफलता में उनके करीबियों और परिवार का विश्वास बहुत बड़ा हाथ होता है क्योंकि उनके भरोसे के बगैर इस इंडस्ट्री में अपना मुकाम बनाना किसी भी व्यक्ति के लिए नामुमकिन सा टास्क लगता है।

इस दौरान इतने उतार चढ़ावों से गुजरना पड़ता है कि अगर आपकी फैमिली ही आपका साथ न दे तो दुनिया का विश्वास जीतना तो और भी टेढ़ी-खीर साबित हो जाती है। ऐसा ही एक एक्ट्रेस सना सईद के साथ हो रहा है।
हाल ही में डांस रियलटी शो 'झलक दिखला जा' से आउट होने के बाद सना की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल उनकी फैमिली उनके काम से नाखुश है और बिलकुल नहीं चाहती कि वह बॉलीवुड में अपना करियर जारी रखें।

हर महीने सिलेंडर पर 50 रुपए बढ़ाने की तैयारी, लेकिन नेता निकाल रहे खजाने का 'तेल'

नई दिल्ली. रुपए की घटती कीमत से खाली होते सरकारी खजाने ने सरकार को चिंता में डाल दिया है। तेल की खपत कम करने के उपायों पर चर्चा के लिए सरकार माथापच्ची करने को तैयार है। इस संबंध में बुधवार को महत्वपूर्ण बैठक रखी गई है। इस बैठक में उस अभियान पर विचार किया जाएगा जिसके तहत पेट्रोलियम मंत्रालय 16 सितंबर से पेट्रोल की खपत कम करने के लिए लोगों को जागरुक करने पर विचार कर रहा है। बैठक में अभियान की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जाएगा। सरकार का मानना है कि यदि तीन प्रतिशत खपत भी कम हो गई तो सालाना 16 हजार करोड़ रुपए की बचत की जा सकती है। 
 
 
लेकिन सरकार सिर्फ जनता को जागरुक नहीं करना चाहती है। बल्कि अब वह सिलेंडर पर लगातार बढ़ोतरी के फॉर्मूले पर विचार कर रही है। तेल आयात बिल पर कटौती के नए रास्ते तलाश रहे पेट्रोलियम मंत्रालय ने घरेलू रियायती सिलेंडर पर हर माह 50 रुपए के इजाफे का प्रस्ताव तैयार किया है। यह बढ़ोतरी दिसंबर तक ही करने का प्रस्ताव है। इसकी वजह यह है कि जनवरी से सरकार को चुनाव के लिए तैयारी में जुटना है। उसके बाद सरकार उन लोक-लुभावन कदमों का प्रचार शुरू कर सकती है जो उसके लिहाज से मतदाताओं को लुभाने में कामयाब हो सकते हैं। 

आसाराम ने सब इंस्‍पेक्‍टर को कहा- मुझे छोड़ दो, तुम्‍हें सीओ बनवा दूंगा


जोधपुर. दुष्कर्म के आरोपी आसाराम की जमानत अर्जी खारिज हो गई। उन्हें 15 सितंबर तक जेल में ही रहना होगा। याचिका खारिज करते हुए बुधवार को जोधपुर कोर्ट के सेशन जज मनोज कुमार ने कहा कि मामला नाबालिग के यौन शोषण का है। यह अपराध क्रिमिनल लॉ (अमेंडमेंट) 2013 की धारा 375-सी की परिधि में आता है। उधर आसाराम के सेवादार शिवा को पुलिस ने बुधवार को फिर कोर्ट में पेश किया, जहां उसकी रिमांड अवधि चार दिन और बढ़ा दी गई। आसाराम के वकील अब हाईकोर्ट में याचिका लगाने का मन बना रहे हैं।
तुम्हे सर्किल ऑफिसर बनवा दूंगा, मुझे छोड़ दो..’
‘तुम्हें सर्किल ऑफिसर बनवा दुंगा, मुझे छोड़ दो..’ आसाराम ने यह प्रलोभन जोधपुर पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर को उस समय दिया, जब पुलिस उन्हें इंदौर में गिरफ्तार करने के बाद  फ्लाइट से जोधपुर ला रही थी। यौन शोषण के आरोप से घिरे आसाराम ने पहले तो अपने रसूखात की धौंस दिखाकर जोधपुर पुलिस टीम को प्रभावित करने की कोशिश की। जब इसमें सफल नहीं हुए तो इंदौर से दिल्ली की फ्लाइट में उनके साथ बैठे एसआई सत्यप्रकाश को आसाराम ने कहा कि वह उन्हें छोड़ दे।

ऐसा करने के बदले आसाराम ने एसआई को सर्किल का इंचार्ज बनवाने का प्रलोभन दिया। कुछ इसी तरह, आसाराम ने जांच अधिकारी व कमिश्नरेट के कई अन्य पुलिस अधिकारियों को पूछताछ के दौरान अलग-अलग प्रलोभन देकर मामले में मदद करने को कहा। उधर, पुलिस को मिल रहे धमकी भरे पत्र और फैक्स के बारे में पड़ताल की जा रही है

Monday, August 26, 2013

पथरी के दुश्मन हैं ये रामबाण उपाय, इन्हें अपनाएंगे तो पथरी खत्म हो जाएगी

पथरी एक आम बीमारी के रूप में उभरकर सामने आ चुकी है जहां पहले पथरी के मरीज कभी-कभी सुनने को मिल जाते थे वहीं अब हर दूसरा व्‍यक्ति पथरी की बीमारी से ग्रस्‍त होता है। पथरी एक ऐसी बीमारी है जिसमें रोगी को असहनीय पीड़ा सहन करनी पड़ती है। सामान्यत: पथरी हर उम्र के लोगों में पाई जाती है लेकिन फिर भी यह बीमारी महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों में अधिक तकलीफ देने वाली होती है।
 
पथरी एक आम बीमारी के रूप में उभरकर सामने आ चुकी है जहां पहले पथरी के मरीज कभी-कभी सुनने को मिल जाते थे वहीं अब हर दूसरा व्‍यक्ति पथरी की बीमारी से ग्रस्‍त होता है। पथरी एक ऐसी बीमारी है जिसमें रोगी को असहनीय पीड़ा सहन करनी पड़ती है। सामान्यत: पथरी हर उम्र के लोगों में पाई जाती है लेकिन फिर भी यह बीमारी महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों में अधिक तकलीफ देने वाली होती है।

ज्वाला के लिए पहला प्यार ही है सबकुछ, ठुकरा दिया था डेढ़ करोड़ का ऑफर


इंडियन बैडमिंटन लीग के दौरान साइना नेहवाल के साथ विवाद के बाद ज्वाला गुट्टा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। वैसे इस ग्लैमरस शटलर का विवादों में बने रहना कोई नई बात नहीं है। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही बेस प्राइज को कम किए जाने पर ज्वाला नाराजगी जाहिर कर चुकी हैं। 
 
ज्वाला ने यह कहते हुए आईबीएल आयोजकों की खिंचाई की थी कि बात पैसे की नहीं विश्वास की है। ज्वाला का कहना था कि यदि कोई बदलाव किया जा रहा था तो उन्हें भी इस प्रक्रिया में शामिल किया जाना चाहिए था। 

 
हालाकि यह सच है कि ज्वाला ने हमेशा ही पैसे से ज्यादा प्राथमिकता बैडमिंटन को दी है, जिसे वह अपना पहला प्यार मानती हैं।  एक इंटरव्यू में खुद ज्वाला ने कहा था कि मेरे जीवन में टूर्नामेंट और प्रैक्टिस शेड्यूल के अलावा किसी तरह की कोई प्लानिंग नहीं होती। 
 
आइए आगे की तस्वीरों में जानें ज्वाला की पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ दिलचस्प बातें और किस तरह बैडमिंटन के लिए इस ग्लैमर क्वीन ने ठुकरा दिया था डेढ़ करोड़ का ऑफर...

जन्माष्टमी पर करें ये 7 उपाय, लक्ष्मी मेहरबान हो जाएगी आप पर

भादौ महीने के कृष्णपक्ष की अष्टमी तिथि की जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है। यह त्योहार भगवान श्रीकृष्ण के जन्म उत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस बार ये त्योहार 28 अगस्त, बुधवार को है। अगर इस दिन भगवान श्रीकृष्ण को प्रसन्न करने के लिए विशेष उपाय किए जाएं तो हर मनोकामना पूरी हो सकती है। 
धर्म ग्रंथों के अनुसार श्रीकृष्ण की पत्नी रुक्मणी देवी लक्ष्मी का अवतार थीं। तो अगर इस दिन भगवान श्रीकृष्ण को प्रसन्न कर लिया जाए तो मां लक्ष्मी अपने आप ही भक्त पर कृपा बरसा देती है। अगर आप भी माता लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं तो जन्माष्टमी के दिन आगे की स्लाइड्स में बताए गए ये अचूक उपाय करें-
 
इन उपायों के बारे में जानने के लिए अगली स्लाइड्स पर क्लिक करें

LIVE परफॉर्मेंस के दौरान खिसकी ड्रेस, फैन ने पहनाया अपना ब्लेजर, देखें PICS

अमेरिकन सिंगर, म्यूजीशियन, एक्ट्रेस और टीवी पर्सेनैलिटी टोनी ब्रैक्स्टन हमेशा से अपने रिवीलिंग आउटफिट्स के लिए चर्चित रही हैं। 2001 में आयोजित ग्रैमी अवार्ड्स में अजीबो-गरीब ड्रेस पहनकर टोनी काफी दिनों तक सुर्खियों में बनी रहीं थीं। इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है। कुछ दिन पहले न्यूजर्सी के न्यू ब्रंसविक में आयोजित एक शो में परफॉर्मेंस के दौरान टोनी की ड्रेस नीचे खिसक गई। 

 
सैकड़ों फैन्स के सामने ड्रेस स्लिप होने के बावजूद टोनी ने अपना परफॉर्मेंस जारी रखा। ऑडियंस में मौजूद एक शख्स ने कुछ देर बाद तन ढंकने के लिए उन्हें अपना ब्लेजर दिया। 
 
इस ड्रेस स्लिप हादसे के बारे में टोनी ने ट्विटर पर लिखा, "कोई भी परफेक्ट नहीं है!" टोनी के इस ट्वीट पर उनकी बहन तमर ने लिखा, "तुम परफेक्ट हो दीदी! कम से कम आपका फिगर परफेक्ट है।"

पाकिस्तान के चलते भारत के खिलाफ छिड़ने वाला था तीसरा विश्वयुद्ध!


नई दिल्ली. पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वह एलओसी पर सीमा पार से लगातार फायरिंग कर रहा है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (नवाज नहीं दिखा रहे 'शराफत', एक महीने में 7 बार 'आंखें' दिखा चुका है पाकिस्तान) की सीमा पर संयम बरतने की सार्वजनिक अपील का भी पाकिस्तानी सेना पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। 
 
 
पाकिस्तान के लिए यह सब नई बात नहीं है। वह आजादी के समय से ही भारत के खिलाफ साजिश रच रहा है। लेकिन 1971 में पाकिस्तान की हरकतों के चलते अमेरिका जैसे देश को भारत के खिलाफ खड़ा होना पड़ा था। 1971 में भारत-पाकिस्तान की ऐतिहासिक लड़ाई से पहले पाकिस्तान ने तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान (जो बाद में स्वतंत्र देश बांग्लादेश बना) में जनरल टिक्का खान की अगुवाई में जबर्दस्त अत्याचार किया था। जिसके चलते लाखों की तादाद में लोग तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान से भारत की सीमा में दाखिल होने लगे। ऐसे में भारत की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा पैदा हो गया था। ऐसे में भारत को मजबूरी में जंग में कूदना पड़ा। लेकिन इस वजह से दक्षिण एशिया में तीसरे विश्व युद्ध के हालात बन गए थे।