Thursday, September 12, 2013

अब बागपत सुलगा: चश्‍मे के कवर में कारतूस, छतों पर ईंटो के ढेर, देखें सर्च ऑपरेशन की तस्‍वीरें




मेरठ/मुजफ्फरनगर/बागपत. चार दिन की हिंसा के बाद मुजफ्फरनगर में बुधवार को हालात सामान्य रहे। लेकिन बागपत में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई। बागपत के किरठल गांव में बुधवार दोपहर अचानक हालात बेकाबू हो गए। दो संप्रदाय के लोग आमने सामने आ गए और उनमें पथराव और फायरिंग शुरू हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस के सामने भी बवाल हुआ। पथराव में दो सिपाही समेत छह लोग घायल हो गए। पुलिस और अर्धसैनिक बल ने किसी तरह स्थिति संभाली। किरठल गांव में दोपहर करीब 12 बजे खेतों में बदमाशों द्वारा फायरिंग की सूचना पर पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया। इस इलाके में एके-47 की गोलियां भी पुलिस को मिली हैं। पुलिस हालात पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। 
यूपी पुलिस, आरएएफ और सेना के जवानों ने वेस्ट यूपी के कई मुजफ्फरनगर और बागपत में सर्च ऑपरेशन किया। लोगों के घरों में घुसकर हथियार, गोला-बारूद की जांच की गई। लाइसेंसी हथियारों का अपडेट लिया गया है। सर्च ऑपरेशन के दौरान कई लोगों के घरों से हथियार बरामद किया गया। छतों पर ईंट और पत्थर इकठ्ठा करके रखा गया था। आगे देखें तस्‍वीरें

No comments:

Post a Comment