Monday, September 9, 2013

जहाज नहीं ये है जहाजों का बाप, कई प्लेन और पूरे घर को साथ लेकर भरता है उड़ान

आपने वैसे तो कई प्लेन और एयरक्रॉफ्ट देखें होंगे और उनकी सवारी भी की होगी, लेकिन क्या आपको पता है दुनिया में सबसे बड़े एयरक्रॉफ्ट का दर्जा किसको मिला हुआ है. कौन सा ऐसा एयरक्रॉफ्ट है जो पूरे घर को एक साथ उठा कर एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकता है..जिसके अंदर कोई भी मीडियम प्लेन आसानी से आ जाता है। इन सबका जवाब एक ही है एयरबस बेलुगा. दिलचस्प है कि एयरबस बेलुगा दुनिया का सबसे बड़ा सिविल या मिलिट्री कार्गो एयरक्राफ्ट है.
 
एयरबस बेलुगा को बड़े-से-बड़ा एयर कार्गो को भी एक जगह से दूसरे जगह ले जाने में सक्षम होने के लिए जाना जाता है. मुख्य तौर पर बेलुगा को एयरक्राफ्ट प्रोडक्शन के तहत बनने वाले प्लेन या उनके बड़े-बड़े पार्ट्स को फाइनल असेंबली लाइन तक पहुंचाने के लिए बनाया गया है. इसकी कीमत करीब 17.5 अरब रुपए है। 
 
आगे की स्लाइड पर क्लिक कर जानें दुनिया के सबसे बड़े एयरक्रॉफ्ट के बारे में। साथ ही देखिए कैसे ये जहाज दूसरे जहाज और पूरे घर को एक जगह से दूसरी जगह ले जाता है।  

No comments:

Post a Comment