Wednesday, September 11, 2013

अरविंद केजरीवाल की पार्टी को विदेश से मिला सबसे बड़ा दान

नई दिल्‍ली। अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप को अब तक सबसे बड़ा दान विदेश से मिला है। ऑनलाइन डोनेशन के जरिए 'आप' को हांगकांग के एक बैंकर ने 50 लाख रुपये का दान दिया है। आम आदमी पार्टी को अभी तक दान में 8 करोड़ रुपये मिल चुके हैं। 'आप' ने दिल्‍ली विधानसभा चुनावों के लिए 20 करोड़ का बजट बनाया है, जिसके लिए उन्‍हें अभी 12 करोड़ रुपये की और जरूरत है। पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर कैंपेन के जरिए भी पार्टी के लिए फंड जुटा रहे हैं।
आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आम आदमी पार्टी दिल्‍ली की सीटों पर जल्‍द से जल्‍द अपने उम्‍मीदवारों की घोषणा करने में जुटा है। पार्टी ने चार और विधानसभा सीटों के लिए भी संभावित प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। इसमें घोंडा, वजीरपुर, उत्तम नगर और पालम शामिल हैं। इस लिस्ट में छात्र आंदोलन से निकले छात्र नेताओं, फिल्म व टीवी कलाकार, एक वर्तमान व एक पूर्व निगम पार्षद, सेना से रिटायर लोगों, सोशल वर्कर्स, इंजीनियर्स, एमबीए, आर्किटेक्ट, एक्टिविस्ट,कंस्ट्रक्शन वर्कर और टैक्सी ड्राइवर को जगह मिली है

No comments:

Post a Comment