Thursday, September 5, 2013

गीतिका सुसाइड केस : कांडा को मिली बेल

नई दिल्ली। हरियाणा के बहुचर्चित गीतिका शर्मा सुसाइड केस में मुख्य आरोपी पूर्व मंत्री गोपाल कांडा को दिल्ली की एक अदालत ने महीने भर बेल दे दी है। पिछले 14 महीने से जेल में बंद कांडा ने विधानसभा सत्र में भाग लेने के लिए अंतरिम बेल की अर्जी लगाई थी। 

बेल का विरोध करते हुए पुलिस ने कोर्ट में कहा कि उसे पूरा विश्वास है कि हरियाणा के पूर्व गृह राज्यमंत्री सबूतों के साथ छेड़छेाड़ कर रहे हैं। वहीं, कांडा के वकील ने कहा कि इस मामले में पुलिस जांच पूरी हो चुकी है, इसलिए पुलिस को इस बात पर चिंता करने की जरूरत नहीं है कि उनके मुवक्किल जांच प्रभावित करने की कोशिश कर सकते हैं। 


कांडा (47) पर बंद हुई उनकी एमडीएलआर एयरलाइंस में काम कर चुकी गीतिका को सुसाइड करने के लिए उकसाने का आरोप है। कोर्ट ने सिरसा से विधायक को पांच लाख के मुचलके पर बेल दी है। विदेश यात्रा पर रोक के साथ ही कोर्ट ने उनपर कई तरह की बंदीशें लगाई हैं। 

No comments:

Post a Comment