Tuesday, March 24, 2015

इस कैच ने कीवी टीम को जिताया मैच, पहुंचाया फाइनल

विकेट खोने और धीमा खेलने के बाद बीच के ओवर्स में साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी तेजी से रन बनाने के चक्कर में थे। दो विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए रिली रोसोउ 39 रन बना चुके थे। न्यूजीलैंड की पारी का 27वां ओवर एंडरसन फेंक रहे थे। पहली बॉल वाइड बाउंसर रही और रोसोउ के सिर के ऊपर से गुजरी। अगली बॉल कुछ शॉर्ट थी। रोसोउ ने इसे पीछे की ओर मारने की कोशिश की और गुप्टिल को कैच थमा बैठे। गुप्टिल कई फीट ऊपर हवा में उछले और सिर्फ एक हाथ से कैच पकड़ा। ऐसा लगा जैसे बॉल खुद ही उनके हाथ में आकर चिपक गई हो।
रिली रोसोउ ने इससे पहले इस वर्ल्ड कप में वेस्ट इंडीज (61 रन, 39 बॉल) और आयरलैंड (61 रन, 30 बॉल) के खिलाफ बेहतरीन पारियां खेली थीं। उनकी बैटिंग देखकर साउथ अफ्रीका के कप्तान एबी डिविलियर्स ने कहा था कि, रोसोउ को देखने के बाद ही मैं फास्ट बैटिंग कर सका। इसके बाद वेस्ट इंडीज के खिलाफ ही डिविलियर्स ने रिकॉर्ड 162* रन (66 बॉल) बनाए थे। रोसोउ ने इस टूर्नामेंट में 6 मैचों की पांच पारि

No comments:

Post a Comment