Wednesday, September 11, 2013

एपल ने लॉन्‍च किए iPhone के दो मॉडल: खरीदना फायदे का सौदा रहेगा या नहीं, जानिए



एपल कंपनी ने कैलिफोर्निया के कपरटिनो में मंगलवार रात करीब 11 बजे आईफोन 5एस और 5सी लांच किया। आईफोन-5सी भारत और चीन के उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। दोनों फोन की प्री-बुकिंग 13 सितंबर से जबकि डिलेवरी 20 सितंबर से शुरू होगी। 
 
एपल ने पिछले साल लॉन्च हुए शानदार आईफोन 5 का लेटेस्ट वेरिएंट आईफोन 5s लॉन्च किया है। इस फोन में पिछले आईफोन के मुकाबले काफी कुछ नया देखने को मिलेगा। इसमें कुछ हार्डवेयर संबंधी बदलाव भी किए गए हैं। जैसे A7 और M7 प्रोसेसर पहले आईफोन 5 में नहीं था।
 
अगर डिस्प्ले की बात की जाए तो कंपनी ने उन लोगों को निराश किया है जिन्हें फैबलेट काफी पसंद है। जहां पूरी दुनिया 5 और 6 इंच वाले स्मार्टफोन की ओर रुख किए हुए है वहीं एपल अपने 4 इंच के साइज में टिका हुआ है। 
 
एप्पल ने आईफोन 5s को बाजार में और स्टाइलिश बना कर उतारा है। इसे कंपनी की नई तरकीब कहा जा सकता है। इसे गोल्ड फिनिश, सिल्वर फिनिश और ब्लैक कलर में निकाला गया है। अगर कीमत की बात की जाए तो इस फोन ने अपना शाही अंदाज बरकरार रखा है। 16GB वाले वेरिएंट की कीमत 649 डॉलर (करीब 41500 रुपए), इसके अलावा 32GB वाले वेरिएंट की कीमत 749 डॉलर (करीब 50183 रुपए) और अंत में सबसे ज्यादा 64 GB वाले आईफोन 5S की कीमत 849 डॉलर (करीब 57000 रुपए) होगी। इसकी बढ़ी हुई कीमत के चलते इसे बाजार में जगह बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ सकती है। 

No comments:

Post a Comment