अहमदाबाद। विदेश जाकर पैसा कमाना यूं तो हरेक नौजवान का सपना होता है। इस पर बात अगर गुजरातियों की करें तो यहां तो लगभग हरेक युवक विदेश जाना चाहता है। लेकिन इस मामले में अब गुजराती लड़कियां भी पीछे नहीं हैं। अधिकतर गुजराती लड़की विदेश में ही बसने का सपना देखती हैं।
गुजराती लड़कियों की विदेश दीवानगी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि अहमदाबाद में एक 68 वर्षीय एनआरआई अपना स्वयंवर रचा रहा है। और उससे शादी करने के लिए एक-दो नहीं, बल्कि 140 लड़कियों ने आवेदन किया है। इतना ही नहीं, एक बूढ़े से शादी करने वाली सभी लड़कियों की उम्र 21 से 28 वर्ष की ही है।
No comments:
Post a Comment