Thursday, September 5, 2013

दहेज के लिए पुत्रवधु को जलाया

तारानगर।शादी में कम दहेज लाने से खफा ससुराल वालों ने चार दिन पहले विवाहिता पर केरोसिन उड़ेलकर आग लगा दी। गंभीर रूप से झुलसी महिला अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है।

पुलिस के अनुसार राजगढ़ निवासी पुरूषोत्तम की पुत्री लक्ष्मी की शादी करीब सवा दो वर्ष पहले पांच मई 2011 को तारानगर निवासी हीरालाल के पुत्र गौतम के साथ हुई। 


शादी के बाद ससुराल वालों ने कम दहेज का ताना देकर लक्ष्मी को मारपीट कर प्रताडित करना शुरू कर दिया। मांग पूरी कर पाने में असमर्थता जताने पर एक सितम्बर 2013 को पति, ससुर, सास, देवर कृष्ण, ननद राजबाला व सुनीता ने लक्ष्मी की हत्या करने की नीयत से उस पर केरोसिन उड़ेलकर आग लगा दी। 


गंभीर रूप से झुलसी लक्ष्मी को परिजनों ने बीकानेर के पीवीएम अस्पताल में भर्ती कराया जहां लक्ष्मी जिंदगी और मौत से जूझ रही है। पीडिता लक्ष्मी के पिता पुरूषोत्तम की रिपोर्ट पर पुलिस ने नामजद आरोपितों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना एवं हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।

No comments:

Post a Comment