भोपाल। चुनावी मौसम है और नरेंद्र मोदी मौसमी फल की तरह सबसे ज्यादा पसंद भी किए जा रहे हैं। तकनीक के बल पर वे एक जगह होते हैं, लेकिन दिखते हजारों जगह हैं। उनकी वर्चुअल इमेज देश के कोने-कोने में पहुंच रही है। और तो और, गूगल हैंगआउट के जरिए उन्होंने विदेशों में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।
यही नहीं, उनके अलावा उनके कई हमशक्ल भी हैं, जो चुनावी मौसम में देश के अलग-अलग हिस्सों में लोगों को मोदी की मौजूदगी का अहसास कराते हैं। वे बाकायदा सड़कों पर प्रचार करते हैं, मोदी और बीजेपी के लिए वोट मांगते हैं। दिखते तो मोदी की तरह हैं ही, बोलने, चलने और पहनने का मोदी-अंदाज भी इन्होंने बखूबी अपनाया है। इसी के बल पर वोटर भी कुछ देर के लिए ही सही, लेकिन चौंक जरूर जाता है कि उनके बीच सहज रूप में नरेंद्र मोदी मौजूद हैं।
सामान्य पृष्ठभूमि से आए मोदी के इन हमशक्लों की अहमियत इन दिनों असल मोदी से कम भी नहीं। आइए, आपको मिलाएं ऐसे ही कुछ हमशक्लों से, जो मोदी नहीं है, लेकिन उनकी ही तरह हैं।
No comments:
Post a Comment