लाइफस्टाइल डेस्क. बियर से ब्यूटी ट्रीटमेंट इन दिनों काफी चलन में है। इससे न केवल बालों की सुरक्षा होती है, बल्कि स्किन के दाग-धब्बे भी दूर होते हैं। बियर से होने वाली ब्यूटी ट्रीटमेंट से स्किन में निखार भी आता है। इसके अलावा, आप बियर से फेस मास्क भी बना सकते हैं।
बालों में चमक लाने और उन्हें मुलायम बनाने के लिए आप बियर से शैम्पू भी बना सकते हैं।
बियर का फेस मास्क
सामग्री
एक चम्मच बियर
एक चम्मच प्लेन दही
एक चम्मच जैतून का तेल
एक अंडा
No comments:
Post a Comment