Friday, April 18, 2014

काशी में मुश्किल में केजरीवाल, लाठियों और गालियों के चलते नहीं कर पा रहे प्रचार



वाराणसी. बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाराणसी पहुंचे अरविंद केजरीवाल यहां लगातारविरोधों का सामना कर रहे हैं। वह शहर में जहां भी जा रहे हैं, बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थक उनका विरोध कर रहे हैं। ताजा वाकया शुक्रवार सुबह का है। शहर के कंपनी बाग में जब वह प्रचार करने निकले तो बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनकेविरोध में और मोदी के समर्थन में जमकर नारे लगाए। विरोधियों ने कहा कि वाराणसी में अब चाहे कोई भी आ जाए, मोदी दो लाख वोटों के अंतर से जीतेंगे। केजरीवाल के विरोधियों ने एक बार फिर उन्‍हें भगोड़ा करार दिया और कहा कि जो दिल्‍ली की सत्‍ता नहीं चला पाया वह देश क्‍या चलाएगा। उधर, केजरीवाल के खिलाफ फिर से पोस्‍टरों के जरिए भी हमला बोला गया है। उनके खिलाफ लगाए गए इन पोस्‍टरों में उनके जल्‍दी स्‍वस्‍थ होने की कामना की गई। साथ ही उनके मजबूत दिमाग की भी कामना की गई है।
 
हालांकि, केजरीवाल हमेशा की तरह विरोधियों से प्‍यार की राजनीति करने दिखे। उन्‍होंने कहा, 'नफरत की राजनीति को हम प्यार में बदलेंगे। विरोध कर रहे लोगों से बैठकर बातचीत करेंगे। केजरीवाल ने कहा कि मोदी के समर्थक गुमराह बच्चे हैं। केजरीवाल ने कहा कि वह उन असहमत लोगों से हर तरह की बातचीत को तैयार हैं। जब केजरीवाल से पूछा गया कि क्‍या यह विरोध प्रायोजित था तो उन्‍होंने कहा, 'आप लोग सब समझते हैं।'

No comments:

Post a Comment