गैजेट डेस्क। स्मार्टफोन के मामले में अप्रैल का महीना खास ही रहा। सैमसंग, माइक्रोमैक्स, LG, सोनी, HTC समेत कई स्मार्टफोन मेकर्स ने अपने नए गैजेट्स मार्केट में उतारे। एक तरफ जहां माइक्रोसॉफ्ट ने नया विंडोज 8.1 फोन सॉफ्टवेयर लॉन्च किया, वहीं दूसरी ओर कई चीनी स्मार्टफोन मेकर जैसे जिओनी और हुआवी ने भी अपने महत्वाकांक्षी स्मार्टफोन पेश किए हैं।
अगर सिर्फ भारतीय मार्केट की बात की जाए तो सैमसंग गैलेक्सी S5, HTC M8 जैसे महंगे स्मार्टफोन से लेकर माइक्रोमैक्स कैनवास Doodle 3 जैसे लो बजट फोन लॉन्च किए गए हैं। MWC 2014 (फरवरी) में लॉन्च हुए कई गैजेट्स भी इस महीने भारत आए हैं।
No comments:
Post a Comment