नई दिल्ली. मुलायम सिंह यादव भले ही दंगों को लेकर बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर लगातारहमला करते रहे हों, लेकिन सच्चाई यह है कि पिछले दो साल में गुजरात से ज्यादा दंगे उत्तर प्रदेश में हुए हैं। गृह मंत्रालय की तरफ से जो आंकड़े जारी किए गए हैं उसके मुताबिक दंगों के मामले में उत्तर प्रदेश सबसे ऊपर है। मंत्रालय का कहना है कि 2013 में दंगों की तादाद 25 प्रतिशत तक बढ़ गई।
उत्तर प्रदेश और गुजरात की बात करें तो अखिलेश यादव की सरकार के दौरान मोदी राज की तुलना में ज्यादा दंगे हुए हैं। 2012 और 2013 में जहां यूपी इस मामले में एक नंबर पर है वहीं गुजरात पांचवें नंबर पर। 2012 में यूपी में जहां दंगों से जुड़ी 118 घटनाएं हुईं वहीं गुजरात में 57। इसके अलावा 2013 में यूपी में दंगों से जुड़ी 247 घटनाएं हुईं तो गुजरात में 68। आंकड़ों के मुताबिक, यूपी में 2012 में इस तरह के मामलों में 118 लोग मारे गए तो 2013 में 247 लोग। दूसरी तरफ, गुजरात में 2012 में दंगों की घटनाओं में 5 लोग मारे गए तो 2013 में 68।
No comments:
Post a Comment