इंटरनेशनल डेस्क। अफगानिस्तान, वियतनाम, और अब सीरिया, ये ऐसे देश हैं, जिन्होंने ये साफ दिखा दिया है कि बहुत छोटी-सी सेना के साथ भी युद्ध में ताकतवर सेना से बखूबी मुकाबला किया जा सकता है। हालांकि, मजबूत सैन्य ताकत किसी भी देश की एक अहम जरूरत होती है। किसी भी देश की ताकत का अंदाजा उसकी सेना की ताकत से ही लगाया जाता है। वहीं, सेना का सफलतापूर्वक इस्तेमाल करना उस देश का राजनयिक कौशल माना जाता है।
वेबसाइट 'ग्लोबल फायरपावर' ने तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए दुनियाभर के देशों की सेनाओं की रैंकिंग की है। इसमें सैनिकों की संख्या से लेकर, सेना के साजो-सामान और युद्ध कौशल संबंधी योजनाओं से संबंधित तमाम बातें शामिल हैं। हालांकि, न्यूक्लियर पावर को इसमें शामिल नहीं किया गया है।
No comments:
Post a Comment