Saturday, September 10, 2011

हेलिकॉप्टर से ली गई इन तस्वीरों में ये क्या कैद हो गया......


इंडोनेशिया के बोर्नियो आईलैंड के लोगों के बीच यह मान्यता लंबे समय से प्रचलित है कि कभी यहां एक 100 फीट का सांप ‘नाबौ’ रहता था, जिसका ड्रैगन जैसा सिर और सात फन हुआ करते थे। अब यह कहानी उन्हें हकीकत लगने लगी है। ऐसा इसलिए क्योंकि करीब ढाई साल पहले आपदा प्रबंधन दल ने हेलिकॉप्टर से बोर्नियो की बालेह नदी की कुछ तस्वीरें लीं, जिनमें ऐसा ही एक जीव पानी में तैरता दिखाई दे रहा है। तभी से इस आईलैंड के लोग मानने लगे हैं कि नाबौ लौट आया है। हालांकि जीव वैज्ञानिक इसे मानने के लिए तैयार नहीं थे और उन्होंने आपदा प्रबंधन की टीम की तस्वीरों पर सवाल खड़े कर दिए। साथ ही इस बात की जांच भी की गई कि कहीं ये तस्वीरें फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर से तो तैयार नहीं की गईं।

इतना ही नहीं कुआलालंपुर के एक प्रतिष्ठित अखबार ने तो अपने पाठकों से इन तस्वीरों पर अपना दिमाग लगाने की बात कही थी। हालांकि जिसने भी इन तस्वीरों की जांच की उसने इनमें एडिटिंग की बात को खारिज कर दिया। इन तस्वीरों के अलावा कुछ स्थानीय लोग भी इस रहस्यमय जीव को देखने का दावा करते हैं। उनका कहना तो यह भी है कि यह सांप दूसरे जीवों का रूप ले सकता है।

No comments:

Post a Comment