Sunday, May 4, 2014

भाजपा को भी सताने लगा है बहुमत नहीं मिलने का डर?


नई दिल्‍ली. विपक्षी पार्टियां भले ही कहती रही हों कि चुनाव में जीत मिलने के बाद भाजपा नरेंद्र मोदी की जगह राजनाथ सिंह को प्रधानमंत्री बना सकती है, लेकिन पार्टी में गुजरात के मुख्‍यमंत्री के खेमे ने साफ किया है कि चाहे कैसी भी परिस्थिति आ जाए, पीएम की कुर्सी पर मोदी ही बैठेंगे। इस खेमे से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अगर एनडीए को बहुमत नहीं मिला और दूसरी पार्टियों से समर्थन लेने की नौबत आई तो उस स्थिति में भी पीएम की कुर्सी से समझौता नहीं किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, पार्टी विपक्ष में बैठना पसंद करेगी लेकिन ऐसा कतई नहीं होगा कि मोदी को छोड़ दिया जाए।
 
 
उधर, चुनाव के सात चरण पूरे हो जाने के बाद भाजपा के कुछ हलकों में बहुमत को लेकर चिंताएं भी उभर रही हैं। इन धड़े का मानना है कि एनडीए गठबंधन शायद बहुमत के लिए जरूरी 272 सीटों का आंकड़ा पार नहीं कर पाए। गौरतलब है कि भाजपा अभी तक एनडीए गठबंधन की जीत को लेकर पूरी तरह आश्‍वस्‍त रही है। कई ओपिनियन पोल्‍स में भी इस गठबंधन को सबसे आगे दिखाया जा चुका है। एक पोल में तो एनडीए को बाकायदा बहुमत मिलने की बात कही गई थी।

No comments:

Post a Comment