Wednesday, August 24, 2011

64 सालों में 40 घोटाले

अन्ना हजारे की अपील ने पूरे देश को नींद से मानो जगा दिया है. घोटालों और भ्रष्टाचार से तंग लोगों का गुस्सा सड़कों पर नजर आ रहा है. वजह शायद ये है कि 1947 से 2011 तक 64 सालों में 40 घोटाले हो चुके हैं और देश को करीब 10 लाख करोड़ का नुकसान हो चुका है. शुरुआत करते हैं आज़ाद भारत के पहले घोटाले से जिसे जीप
घोटाले के नाम से जाना जाता है

No comments:

Post a Comment