जॉन सीना ने एक फाइट से पहले लंच के दौरान अपने और निक्की के फ्यूचर के बारे में बात शुरू की। उन्होंने पहले तो बताया कि रिश्ते में अब पहले से काफी बदलाव आया है। जॉन सीना को हमेशा निक्की की चिंता सताती रहती है। उन्होंने निक्की का हाथ अपने हाथ में लेकर कहा, "मैं WWE को बहुत प्यार करता हूं। लेकिन अब नहीं चाहता कि तुम रिंग में उतरो, क्योंकि मुझे हमेशा तुम्हारी चिंता सताती रहती है। WWE काफी खतरनाक है।" उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "तुम और ब्राई बढ़ियां कर रही हो, लेकिन मेरे हिसाब से अब तुम्हें WWE छोड़ देना चाहिए। तुम्हें पैसों की कमी नहीं है, जितना तुम यहां से कमाती हो, कहीं और से भी कमा सकती हो और मैं तो तुम्हारे साथ ही हूं ना।" इस पर निक्की ने सोचकर बताने की बता कही।
Friday, March 20, 2015
जॉन सीना को सताती है गर्लफ्रेंड की चिंता, कहा- प्लीज, अब छोड़ दो WWE
जॉन सीना ने एक फाइट से पहले लंच के दौरान अपने और निक्की के फ्यूचर के बारे में बात शुरू की। उन्होंने पहले तो बताया कि रिश्ते में अब पहले से काफी बदलाव आया है। जॉन सीना को हमेशा निक्की की चिंता सताती रहती है। उन्होंने निक्की का हाथ अपने हाथ में लेकर कहा, "मैं WWE को बहुत प्यार करता हूं। लेकिन अब नहीं चाहता कि तुम रिंग में उतरो, क्योंकि मुझे हमेशा तुम्हारी चिंता सताती रहती है। WWE काफी खतरनाक है।" उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "तुम और ब्राई बढ़ियां कर रही हो, लेकिन मेरे हिसाब से अब तुम्हें WWE छोड़ देना चाहिए। तुम्हें पैसों की कमी नहीं है, जितना तुम यहां से कमाती हो, कहीं और से भी कमा सकती हो और मैं तो तुम्हारे साथ ही हूं ना।" इस पर निक्की ने सोचकर बताने की बता कही।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment