Wednesday, March 18, 2015

9 विकेट से हार श्रीलंका वर्ल्‍ड कप से बाहर, द. अफ्रीका चौथी बार सेमीफाइनल में

सिडनी. वर्ल्ड कप-2015 के पहले क्वार्टर फाइनल में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 9 विकेट से हरा दिया। यह चौथा मौका है, जब वह वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा है। इससे पहले वह 1992, 1999 और 2007 में सेमीफाइनल तक का सफर तय कर चुका है। अब गुरुवार को भारत और बांग्‍लादेश के बीच दूसरा क्‍वार्टर फाइनल खेला जाएगा। 
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। श्रीलंका के बैट्समैन साउथ अफ्रीकी बॉलर्स जेपी डुमिनी और इमरान ताहिर की गेंदों का सामना नहीं कर सके और सिर्फ 37.2 ओवर्स में 133 रनों पर ऑल आउट हो गए। जवाब में साउथ अफ्रीका ने एक विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाकर जीत दर्ज की। क्विंटन डी कॉक (78) और प्लेसिस (21) नाबाद लौटे।

No comments:

Post a Comment