Tuesday, March 24, 2015

मौसम का हाल - हॉट और सेक्सी! इन गर्मियों के लिए हमारे पसंदीदा 6 डिज़ाइनर्स

लैक्मे फैशन वीक का पांचवा दिन रहा अनजाने अनदेखे एक्सपेरिमेंट्स के नाम – फिर चाहे वो silhouettes हों या फैब्रिक्स. हमें यहां पर शोकेस किए गए इंडियनवेयर भी पसंद आए जिन्हें एक अलग ही ट्विस्ट के साथ पेस किया गया था. यहां देखे गए कुछ ऐसे ट्रेंड्स जो बेशक आपकी गर्मियों को आरामदायक बना देंगे, तो इनके बारे में जानने के लिए आगे पढ़िए...
-------------------------


Shivan & Narresh – आप अपने स्विमसूट को कितनी बार रीवैम्प कर सकते हैं? जितनी बार भी आप करना चाहें! जो ये साफ कर देता है कि क्यों एक बार फिर Shivan & Narresh ने चुना कलर ब्लॉकिंग और डिजिटल प्रिंट्स को अपेन कलेक्शन के मुख्य बिंदु के तौर पर. पर इस बार इसमें ऐसे silhouettes और कट्स देखने को मिले जो आपकी खूबसूरती को कई मायनों में बढ़ाते हैं. यहां देखे गए अलग-अलग फैब्रिक्स वाले स्विमसूट्स जो किसी भी तरह से शरीर को ढक नहीं रहे थे – क्लीवेज बढ़ता ही गया और बिकिनी लाइन ऊपर चढ़ती चली गई. रंग-बिरंगे काफ्तान्स, कवर-अप्स और रेट्रो ड्रेसज़ इस कलेक्शन का ग्लैम फैक्टर बढ़ा रहे थे. जो बात हमें सबसे ज़्यादा पसंद आई वो थी स्विमसूट्स में की गई डीटेलिंग और स्टडेड ऐडिशन्स और क्रॉप टॉप्स भी. 
Mandira Bedi – एक चीज़ जो मंदिरा बेदी को बाकी फैशन डिज़ाइनर्स से अलग कर रही थी वो थे उनके कलर ब्लॉक्ड बनारसी फैब्रिक्स. ये एक बेहद सिंपल कलेक्शन था – स्प्रिंग-समर कलर पैलेट में कुछ बेहतरीन साड़ियां. जिनमें हमें दिखे पॉप पिंक्स, ब्राइट ऑरेंजेज़, बोल्ड रेड्स और मेलो येलोज़. इस कलेक्शन में हमें देखने को मिले डबल बॉर्डर वाली साड़ियां और बेहद दिलचस्प ब्लाउज़ेज़ – जी नहीं हम हॉल्टर नेक की बात नहीं कर रहे हैं बल्कि उनकी बात कर रहे हैं जिनके स्ट्रैप्स पर दिखी डीटेलिंग और शियर हाइनेक वाले ब्लाउज़ेज़. हमने जो देखा वो हमें पसंद आया.

No comments:

Post a Comment