Monday, August 26, 2013

पथरी के दुश्मन हैं ये रामबाण उपाय, इन्हें अपनाएंगे तो पथरी खत्म हो जाएगी

पथरी एक आम बीमारी के रूप में उभरकर सामने आ चुकी है जहां पहले पथरी के मरीज कभी-कभी सुनने को मिल जाते थे वहीं अब हर दूसरा व्‍यक्ति पथरी की बीमारी से ग्रस्‍त होता है। पथरी एक ऐसी बीमारी है जिसमें रोगी को असहनीय पीड़ा सहन करनी पड़ती है। सामान्यत: पथरी हर उम्र के लोगों में पाई जाती है लेकिन फिर भी यह बीमारी महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों में अधिक तकलीफ देने वाली होती है।
 
पथरी एक आम बीमारी के रूप में उभरकर सामने आ चुकी है जहां पहले पथरी के मरीज कभी-कभी सुनने को मिल जाते थे वहीं अब हर दूसरा व्‍यक्ति पथरी की बीमारी से ग्रस्‍त होता है। पथरी एक ऐसी बीमारी है जिसमें रोगी को असहनीय पीड़ा सहन करनी पड़ती है। सामान्यत: पथरी हर उम्र के लोगों में पाई जाती है लेकिन फिर भी यह बीमारी महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों में अधिक तकलीफ देने वाली होती है।

ज्वाला के लिए पहला प्यार ही है सबकुछ, ठुकरा दिया था डेढ़ करोड़ का ऑफर


इंडियन बैडमिंटन लीग के दौरान साइना नेहवाल के साथ विवाद के बाद ज्वाला गुट्टा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। वैसे इस ग्लैमरस शटलर का विवादों में बने रहना कोई नई बात नहीं है। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही बेस प्राइज को कम किए जाने पर ज्वाला नाराजगी जाहिर कर चुकी हैं। 
 
ज्वाला ने यह कहते हुए आईबीएल आयोजकों की खिंचाई की थी कि बात पैसे की नहीं विश्वास की है। ज्वाला का कहना था कि यदि कोई बदलाव किया जा रहा था तो उन्हें भी इस प्रक्रिया में शामिल किया जाना चाहिए था। 

 
हालाकि यह सच है कि ज्वाला ने हमेशा ही पैसे से ज्यादा प्राथमिकता बैडमिंटन को दी है, जिसे वह अपना पहला प्यार मानती हैं।  एक इंटरव्यू में खुद ज्वाला ने कहा था कि मेरे जीवन में टूर्नामेंट और प्रैक्टिस शेड्यूल के अलावा किसी तरह की कोई प्लानिंग नहीं होती। 
 
आइए आगे की तस्वीरों में जानें ज्वाला की पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ दिलचस्प बातें और किस तरह बैडमिंटन के लिए इस ग्लैमर क्वीन ने ठुकरा दिया था डेढ़ करोड़ का ऑफर...

जन्माष्टमी पर करें ये 7 उपाय, लक्ष्मी मेहरबान हो जाएगी आप पर

भादौ महीने के कृष्णपक्ष की अष्टमी तिथि की जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है। यह त्योहार भगवान श्रीकृष्ण के जन्म उत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस बार ये त्योहार 28 अगस्त, बुधवार को है। अगर इस दिन भगवान श्रीकृष्ण को प्रसन्न करने के लिए विशेष उपाय किए जाएं तो हर मनोकामना पूरी हो सकती है। 
धर्म ग्रंथों के अनुसार श्रीकृष्ण की पत्नी रुक्मणी देवी लक्ष्मी का अवतार थीं। तो अगर इस दिन भगवान श्रीकृष्ण को प्रसन्न कर लिया जाए तो मां लक्ष्मी अपने आप ही भक्त पर कृपा बरसा देती है। अगर आप भी माता लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं तो जन्माष्टमी के दिन आगे की स्लाइड्स में बताए गए ये अचूक उपाय करें-
 
इन उपायों के बारे में जानने के लिए अगली स्लाइड्स पर क्लिक करें

LIVE परफॉर्मेंस के दौरान खिसकी ड्रेस, फैन ने पहनाया अपना ब्लेजर, देखें PICS

अमेरिकन सिंगर, म्यूजीशियन, एक्ट्रेस और टीवी पर्सेनैलिटी टोनी ब्रैक्स्टन हमेशा से अपने रिवीलिंग आउटफिट्स के लिए चर्चित रही हैं। 2001 में आयोजित ग्रैमी अवार्ड्स में अजीबो-गरीब ड्रेस पहनकर टोनी काफी दिनों तक सुर्खियों में बनी रहीं थीं। इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है। कुछ दिन पहले न्यूजर्सी के न्यू ब्रंसविक में आयोजित एक शो में परफॉर्मेंस के दौरान टोनी की ड्रेस नीचे खिसक गई। 

 
सैकड़ों फैन्स के सामने ड्रेस स्लिप होने के बावजूद टोनी ने अपना परफॉर्मेंस जारी रखा। ऑडियंस में मौजूद एक शख्स ने कुछ देर बाद तन ढंकने के लिए उन्हें अपना ब्लेजर दिया। 
 
इस ड्रेस स्लिप हादसे के बारे में टोनी ने ट्विटर पर लिखा, "कोई भी परफेक्ट नहीं है!" टोनी के इस ट्वीट पर उनकी बहन तमर ने लिखा, "तुम परफेक्ट हो दीदी! कम से कम आपका फिगर परफेक्ट है।"

पाकिस्तान के चलते भारत के खिलाफ छिड़ने वाला था तीसरा विश्वयुद्ध!


नई दिल्ली. पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वह एलओसी पर सीमा पार से लगातार फायरिंग कर रहा है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (नवाज नहीं दिखा रहे 'शराफत', एक महीने में 7 बार 'आंखें' दिखा चुका है पाकिस्तान) की सीमा पर संयम बरतने की सार्वजनिक अपील का भी पाकिस्तानी सेना पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। 
 
 
पाकिस्तान के लिए यह सब नई बात नहीं है। वह आजादी के समय से ही भारत के खिलाफ साजिश रच रहा है। लेकिन 1971 में पाकिस्तान की हरकतों के चलते अमेरिका जैसे देश को भारत के खिलाफ खड़ा होना पड़ा था। 1971 में भारत-पाकिस्तान की ऐतिहासिक लड़ाई से पहले पाकिस्तान ने तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान (जो बाद में स्वतंत्र देश बांग्लादेश बना) में जनरल टिक्का खान की अगुवाई में जबर्दस्त अत्याचार किया था। जिसके चलते लाखों की तादाद में लोग तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान से भारत की सीमा में दाखिल होने लगे। ऐसे में भारत की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा पैदा हो गया था। ऐसे में भारत को मजबूरी में जंग में कूदना पड़ा। लेकिन इस वजह से दक्षिण एशिया में तीसरे विश्व युद्ध के हालात बन गए थे। 

बालिग लड़की की सहमति से सेक्‍स कोई गुनाह नहीं: कोर्ट


नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने कहा है कि 18 साल से कम उम्र की लड़की के साथ उसकी सहमति से यौन संबंध स्थापित करना यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण कानून (पोक्सो) के तहत अपराध नहीं है।
अदालत ने पुलिस और दिल्ली महिला आयोग की इस दलील को ठुकरा दिया कि पोक्सो कानून के तहत किशोर लड़की के साथ किसी भी प्रकार के यौन रिश्ते स्थापित करने पर पूरी तरह पाबंदी है।

आगे पढ़िए अदालत ने अपने फैसले में बच्‍चों से संबंधित पोस्‍को कानून के बारे में और क्

इस गांव में गर्भवती नहीं होती पत्नी, फिर पति उठाता है बेहद कड़ा कदम

बाड़मेर/जोधपुर। पूरी दुनिया को अपनी ओर आकर्षित करने वाला राजस्थान अपने-आप में कई रोचक तथ्य छुपाये हुए है। यहां कदम-कदम पर कई अनोखी परंपरायें देखने को मिलती हैं। dainikbhaskar.com अपने पाठकों के लिए लाया है एक सीरीज, जिसमें राजस्थान की विभिन्न परंपराओं और रोचक तथ्यों से रूबरू कराया जाएगा।
 
'झलक राजस्थान की' नामक इस सीरीज में आज प्रस्तुत है राजस्थान के ऐसे गांव की कहानी, जहां दूसरी पत्नी से ही मिलता है एक ख

 
राजस्थान में बाड़मेर जिले के एक गांव में हर युवक ने दो-दो शादियां की हैं। इस गांव में कुल 70 मुस्लिम परिवार हैं। मुस्लिम परिवारों में दो निकाह आश्चर्य का कारण नहीं है, लेकिन इस गांव के लोगों द्वारा दूसरा निकाह करने के पीछे जो कारण है, वह आश्चर्यजनक है।

राजस्थान के एक गांव में खुद मां-बाप कराते हैं बेटियों से देह कारोबार

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर से मात्र कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर स्थित टोंक जिले का एक गांव, जहां बेटियों के जन्म लेने पर खुशियां मनाई जाती हैं। खुशियां इसलिए नहीं कि बेटी पैदा हुई है, बल्कि आंखों में चमक इस बात के लिए आ जाती है कि इन बेटियों से पूरे घर का पेट भरेगा। नटों का यह गांव पूरे राजस्थान में सेक्स के कारोबार के लिए बदनाम है। जयपुर से टोंक जाने वाले रोड पर स्थित इस गांव के में आने के लिए नेशनल हाईवे से गुजरना पड़ता है।

इस गांव की कहानी सुनाने से पहले हम यह स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि इस गांव का नाम जानबूझ कर नहीं दिया जा रहा है। अब शुरू करते हैं इस गांव का सफर। बात कुछ साल पहले की है। मैं और मेरे एक दोस्त को जब यह पता चला कि मुंबई में सेक्स रैकेट में पकड़ी गई कुछ लड़कियों का लिंक राजस्थान के इस गांव से है तो हमने हकीकत जानने के लिए इस गांव में जाने का निर्णय लिया।

आसाराम को फांसी पर चढ़ाने की मांग, यौन उत्‍पीड़न के आरोप में पुलिस ने भेजा समन

इंदौर. दुष्कर्म के मामले में फंसे आसाराम बापू को जोधपुर पुलिस ने भले ही थोड़ी राहत दे दी है। लेकिन सियासतदानों का गुस्‍सा चरम पर है। आसाराम बापू का मसला सोमवार को लोकसभा में उठा और सदस्‍यों ने बापू के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। प्रश्‍नकाल के दौरान जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने आसाराम बापू का नाम लिए बिना कहा कि देश के गृह मंत्री इस मामले में क्यों नहीं बोल रहे हैं। शरद यादव ने कहा कि एक साधु देश में तमाशा कर रहा है। ऐसे साधुओं को सजा देने से कड़ा संदेश जाएगा। वहीं, सीपीआई के गुरुदास दासगुप्‍ता सहित कई सांसदों ने आसाराम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। दासगुप्‍ता ने कहा, 'आसाराम को फांसी दे देनी चाहिए।'  

रेप का आरोप हटा फिर भी फंसे हैं आसाराम, लटकी है गिरफ्तारी की तलवार
इससे पहले, जोधपुर पुलिस ने बापू के खिलाफ लगाए गए रेप के आरोप (आईपीसी की धारा 376) हटा लिए हैं हालांकि उनके खिलाफ यौन उत्‍पीड़न का मुकदमा (धारा 354) चलता रहेगा। बापू को 30 अगस्‍त तक पूछताछ के लिए जोधपुर पुलिस के सामने हाजिर होना है। जोधपुर पुलिस के एक एसआई ने अहमदाबाद स्थित आसाराम के आश्रम जाकर उन्‍हें समन दिया है। आसाराम के साथ उनके चार अन्‍य सहयोगियों को भी जोधपुर पुलिस के सामने पेश होना है। इस मामले की जांच के लिए छिंदवाड़ा गई पुलिस टीम को बापू के खिलाफ आरोप साबित करने के लिए काफी सबूत मिले हैं।

Saturday, August 24, 2013

चेन्नई एक्सप्रेस बन गई सबसे बड़ी फिल्म!

Friday, 23 Aug 2013 4:23:11 hrs IST
मुंबई। बॉलीवुड की सबसे अघिक कमाई करने वाली 3 इडियट्स को पीछे छोड़ शाहरूख खान और दीपिका पादुकोण की चेन्नई एक्सप्रेस कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है। 13 दिनों में इंडियन मार्केट में टिकट बिक्री से 200 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है और अब इंडस्ट्री की सबसे बड़ी फिल्म के पायदान पर पहुंचने वाली है। 


जानकारी के अनुसार फिल्म गुरूवार तक 200.35 करोड़ रूपये कमा चुकी है और शुक्रवार को थ्री इडियट्स 202 करोड़ की कमाई से आगे निकल जाएगी। 200 करोड़ क्लब में एंट्री के साथ ही शाहरूख ने सलमान की एक था टाइगर की कमाई 198  करोड़ रूपए का रेकॉर्ड भी तोड़ दिया है। 

पहले से ज्यादा बहादुर हो गई हैं मंजरी

मुंबई। अभिनेत्री मंजरी फड़नीस कहती हैं कि फिल्म 'वार्निग' में बिकनी में शूटिंग और 'ग्रैंड मस्ती' में काम करने के बाद वह पहले से ज्यादा बहादुर हो गई हैं और अब उन्हें शर्म और संकोच महसूस नहीं होती। नवोदित निर्माता अनुभव सिन्हा की फिल्म 'वार्निग' में मंजरी ज्यादातर दृश्यों में बिकनी में ही दिखाई


मंजरी ने बुधवार को 'वार्निग' के पोस्टर लांच पर पत्रकारों से कहा, मुझे लगता है कि अब मैं संकोच से मुक्त हो चुकी हंू। 'वार्निग' में बिकनी पहनने और 'ग्रैंड मस्ती' में काम करने के बाद मैं जिंदगी में बेहद नि:संकोची हो गई हूं।

निर्देशक इंद्र कुमार की फिल्म 'ग्रैंड मस्ती' 2004 में आई फिल्म 'मस्ती' का अगला संस्करण है। 'ग्रैंड मस्ती' 13 सितंबर को सिनेमाघरों में आ रही है, जबकि 'वार्निग' 27 सितंबर को प्रदर्शित होगी।

पीड़िता ने बताया एक दर्दनाक सच : न्यूड फोटो डिलीट करने की पुलिस से की गुजारिश!

मुंबई। मुंबई की फोटो जर्नलिस्ट से सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने शनिवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। यानी अब तक कुल तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। इनमें से दो को कोर्ट में पेश किया गया। जिन्हें अदालत ने 30 अगस्त तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया। 

एक को रविवार या सोमवार को कोर्ट मे पेश किया जा सकता है। मामले के दो आरोपी अब भी फरार हैं। सामूहिक दुष्कर्म का यह मामला शनिवार को संसद में भी गूंजा। गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे सोमवार को इस पर बयान दे सकते हैं। उधर, दिल्ली और मुंबई समेत कई अन्य शहरों में लोगों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया।

Friday, August 23, 2013

चरित्रहीन स्त्री के लिए धर्मग्रंथों में बताई हैं ये सजाएं! जानकर चौंक जाएंगे


धर्मशास्त्रों में स्त्री स्वरूप व चरित्र से जुड़े कई पहलू उजागर हैं, कहीं वह देवियों की अद्भुत शक्तियों व स्वरूप में पूजनीय है, तो दूसरी ओर कई तरह की दानवीय स्वरूपों में स्त्री के विध्वंसक व बुरे चरित्र (ताडक़ा, शूर्पनखा, पूतना आदि) भी सामने आते हैं। असल में इन स्त्री स्वरूपों में यह सूत्र भी छुपे हैं कि जहां एक और स्त्री की शक्ति व सम्मान जीवन सुधार देते हैं, तो गलत आचरण बर्बाद भी कर सकते हैं।  


सांसारिक नजरिए से भी गौर करें तो धर्मग्रंथों में समाज या गृहस्थी का केन्द्र स्त्री ही बताई गई है। फिर चाहे वह मां, पत्नी हो या फिर पुत्री। खासतौर पर बुद्धिमान व सुशील स्त्री घर का सौभाग्य बन जाती है यानी ऐसी स्त्री घर-परिवार के लिए शुभ व लाभ का कारण बनती है, वहीं इसके उलट आचरण दु:ख-दरिद्रता की वजह। 
धर्म के नजरिए से इन वजहों में काम, क्रोध, मद, लोभ, मोह व मत्सर ऐसे छ: दोष यानी षटविकार है, जिनसे पुरुष ही नहीं स्त्री का चरित्र भी बिगाड़ जाता हैं। संकल्प, संयम और अनुशासन इन दोषों से बचने का उपाय बताया गया है। 


वहीं, इसके उलट इन दोषों के वशीभूत होकर गलत आचरण में डूबी स्त्री के लिए प्राचीन धर्मग्रंथों में कई तरह की सजाएं उजागर हैं। स्त्री की चरित्रहीनता के लिए नियत कई सजाएं कालान्तर में न केवल चौंकाती हैं, बल्कि आज के दौर में स्त्री व उससे जुड़ी सोच में बदलने को भी झकझोरती है

'अंडरवर्ल्ड' की काली दुनिया में जब उभरा ये 'नाम', सभी को करना पड़ा सलाम!

मायानगरी मुंबई का अंडरवर्ल्ड हमेशा से ही भारतीय जनमानस के लिए एक कौतुहल का विषय रहा है। जहां इस जगह ने कुछ राबिनहुड जैसे गरीबों के मसीहा माफियाओं को जन्म दिया, वहीं इसी जगह से उभरा दाऊद जैसा एक गैंगस्टर जिसने डॉन की परिभाषा बदल कर रख दी।

मुंबई अंडरवर्ल्ड में एक से बढ़कर एक किरदार हुए हैं। यहां की कहानी का तिलिस्म ही कुछ ऐसा है कि चाहे फिल्म हो या साहित्य, कोई भी इसका उल्लेख करने का मोह नहीं छोड़ पाता। खैर, इस सीरीज में हम कोशिश करेंगे मुंबई अंडरवर्ल्ड का वो स्याह चेहरा सामने लाने की, जो आज तक लोगों की निगाहों से छुपी रहा।




अब इस कहानी की शुरुआत कहां से की जाए, ये काफी मुश्किल है। आज की पेशकश में लेकर आए हैं हम आपके लिए एक ऐसी कहानी जो परिचय कराएगी आपको एक ऐसे माफिया से, जिसने न केवल मुंबई की जमीन, बल्कि समंदर पर भी राज किया।

Will rupee nearing 65 prompt UPA to focus on reforms?

There is no stopping the rupee’s decline to 65 against the dollar and it is imminent. The rupee today opened at record low of 63.69 and steadily declined further to cross 64. The unit has since pulled back to 63.75 at present.
The pace at which the currency is falling is scary. The 63 level never seemed as near, but it happened in the last 15 minutes of trade yesterday. The 64 level happened in the first 25 minutes of trade today.
“This pressure has been there for quite sometime and I do not see the current policies affecting that pressure,” he said. He expects the fall to continue
“The only thing that stands between the rupee and a further fall is the Reserve Bank of India (RBI) selling dollars from its reserves. Given the quality of reserves, I doubt whether they would be in a mood to do any intervention on significant basis,” he told the channel.
JP Morgan, which today downgraded India to neutral, said India will underperform if the rupee continues to decline.
Adrain Mowat of JP Morgan today told CNBC TV18 that the brokerage house is still unclear of what are the government’s plans to finance the CAD.
He expects the US Fed to start tapering off its accommodative policy by September, which will put more pressure on the rupee.
An Economic Times poll has said the 65 level is likely in three months, when the retail inflation will also remain at an elevated level of 9 percent. In short, the gloom will only spread.
The government is, however, rejecting theories drawing similarities between the present situation and the 1991 crisis. The market is overdoing its reaction, Department of Economic Affairs Secretary toldCNBC-TV18 today.
This may be true to a small extent. Moody’s Investor Services has reiterated its stable outlook on sovereign rating saying the country “has adequate reserves for near-term BoP payments”.
Moreover, the government has also swung into action and taken steps to attract foreign direct investment.
But none of these steps are going to help the economy much in the near term. One can’t expect a torrential flow of dollars only because the government has opened up a few sectors.

Why Nokia’s threats to quit India should be taken seriously

It is a quit India movement of sorts. Fed up companies, both Indian and global, are on their way out of the country, as they see no end for their woes here.
The latest addition to the list is Nokia. According to a report in theIndian Express today, the Finnish mobile handset maker has sent a letter to the government saying India is the “least favourable market” and exporting from China makes better business sense. (Read the entire IE report here.)

Apart from this, Nokia was also entitled to get a Rs 650 crore as value added tax refund from the Tamil Nadu government. According to the IEreport today, the company has not yet received it yet.
The refund was part of its memorandum of understanding the company signed with the Tamil Nadu government in 2005. The pact was for setting up a manufacturing plant in the state, which now gives employment to about 38,000 people directly and indirectly.
According to this report, the company was getting this as an incentive for setting up this unit and was under wraps until 2009, when an RTI plea managed to get the details.

NHPC buyback to kick off govt’s backdoor disinvestment

The government is pulling out all the stops to make the red lines drawn on fiscal and current account deficits work.
NHPC’s buyback plan is a move in this direction.


Now, the company has come out with a Rs 1,600 crore buyback plan, which, according to a PTI report citing source, is aimed at improving the value of company’s share in the market.
This is a sort of backdoor divestment as the government will also get a chance to tender its shares to the company.

With market conditions unlikely to improve in the near future, it will be difficult for the government to meet its Rs 40,000 crore disinvestment target for the year, a Reuters report said yesterday.

अयोध्या की सीमाएं सील,सिंघल नजरबंद

नई दिल्ली/लखनऊ। पाबंदी के बावजूद अयोध्या के आसपास 84 कोसी की परिक्रमा करने के विश्व हिंदू परिषद के ऎलान के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या से सटे छह जिलों की सीमाएं सील कर दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि वह उत्तर प्रदेश को गुजरात नहीं बनने देगी। विहिप के प्रमुख नेता अशोक सिंघल शुक्रवार को अयोध्या पहुंचने वाले थे,लेकिन उन्हें इलाहाबाद स्थित उनके घर में ही हाउस अरेस्ट कर दिया गया। खुद सिंघल ने ही एक बयान जारी कर कहा है कि उन्हें सिटी मजिस्ट्रेट ने इस बात की सूचना दी है कि वे हाउस अरेस्ट हैं तथा कहीं बाहर नहीं जा सकते।




उधर,विहिप की इस यात्रा को लेकर राजनीति गरमा गई है। माहौल को देखते हुए सुरक्षा बंदोबस्त कड़े कर दिए गए हैं। अयोध्या एक बार फिर पुलिस छावनी में तब्दील होता जा रहा है। चुनाव की आहटों के बीच उत्तर प्रदेश में एक बार फिर धर्मध्वजाएं लहराने लगे हैं। माना जाता है कि भगवान राम का साम्राज्य अयोध्या के इर्द-गिर्द 84 कोस में फैला था। इसीलिए श्रद्धालु हर साल चैत्र पूर्णिमा से वैशाख पूर्णिमा के बीच 84 कोस की यात्रा करते हैं। इस साल भी 25 अप्रेल से 20 मई के बीच ये यात्रा हुई।

2G trial: Tina Ambani tells court she is a housewife


Wife of Reliance ADA Group Chairman, Tina Ambani, who is described by the CBI as someone “who holds an important position in the Reliance ADA Group,” told a special CBI court hearing the 2G spectrum case today that she had no role in running the Reliance ADAG companies.
“I have no role in the running of Reliance ADA group as I am a housewife. I run a hospital and do a lot of social work. I have never been associated with any company of this group,” Tina Ambani told the judge.



According to the CBI, Reliance Telecom used Swan Telecom, which was an ineligible firm to participate in the spectrum auction, as a front company to get 2G licences and spectrum.
Yesterday, Anil Ambani, who was called as a prosecution witness, had also denied having any knowledge of Swan Telecom. (Read full reporthere)

In the CBI’s application calling for new witnesses, Tina Ambani’s role was described as one were she was authorised to transact on behalf of Tiger Traders Pvt Ltd (TTPL) and Swan Telecom Pvt Ltd (STPL) without any limit and as being party to decisions to sell and purchase shares in Tiger Trader, Zebra Consultants, and Parrot Consultants Pvt Ltd.
However, Tina Ambani told the court today that she was not aware of Tiger Traders, Zebra Consultants or Parrot Consultants.

Thursday, August 22, 2013

मुंबई में महिला पत्रकार से गैंगरेप

मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी और मायानगरी मुंबई में एक महिला पत्रकार से गैंगरेप की शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। घटना मुंबई के महालक्ष्मी इलाके के शक्ति मिल कंपाउंड की बताई जा रही है। पीडिता यहां अपने एक साथी के साथ फोटोग्राफी के लिए पहुंची थी जहां पांच लोगों ने उसे बंधक बनाकर गैंगरेप किया।


गैंगरेप वाली जगह शक्ति मिल कंपाउंड मुंबई के महालक्ष्मी स्टेशन के पास स्थित है। घटना के बाद मुंबई पुलिस हरकत में आ गई और अब तक 10 संदिग्धों से पूछताछ की जा चुकी है। उधर,इस मुद्दे पर राजनीति भी शुरू हो गई है और बीजेपी ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री आरआर पाटिल से इस्तीफे की मांग की है।


पुलिस के अनुसार गुरूवार की शाम 22 साल की महिला पत्रकार अपने एक साथी के साथ शक्ति मिल कंपाउंड में पहुंची थी। इसी बीच 5 अज्ञात लोगों ने उसे बंधक बनाया और फिर सामूहिक बलात्कार को अंजाम दिया।