नई दिल्ली. बीजेपी के पीएम पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी की कथित 'लहर' के भरोसे पार्टी सत्ता में आने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हो चुकी है। यहां तक कि उनके संभावित कैबिनेट को लेकर भी मीडिया में चर्चाएं शुरू हो गई हैं। (यहां क्लिक करके पढ़ें : नतीजे आने से पहले तैयार मोदी सरकार? जानिए किसे मिल सकता है कौन सा पद )
हालांकि, सवाल यह भी है कि अगर किसी कारण से सत्ता की चाबी बीजेपी या एनडीए के हाथ नहीं लगी तो फिर मोदी क्या करेंगे? क्या वह गुजरात में बतौर सीएम अपनी पारी पूरी करेंगे या फिर केंद्र की राजनीति में अपनी सक्रियता बढ़ाएंगे। ऐसे कई सवालों के बारे में बीजेपी फिलहाल सोच नहीं रही, लेकिन 2004 में सर्वेक्षणों में टॉप पर रहने वाली बीजेपी के असल मैदान में धराशायी होने की कहानी 2014 में भी दोहराई गई तो मोदी के भविष्य पर सवाल उठना तो लाजिमी है।
No comments:
Post a Comment